Tuesday, August 26, 2025
Homeछत्तीसगढ़जनसमस्या निवारण शिविर में धनेश्वरी को मिला आयुष्मान कार्ड

जनसमस्या निवारण शिविर में धनेश्वरी को मिला आयुष्मान कार्ड

बलौदाबाजार/ जिले के सिमगा विकासखंड अंतर्गत ग्राम कुथरौद में आयोजित जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर ग्रामीणों के लिए आशा की किरण लेकर आई। इस शिविर में धनेश्वरी ध्रुव ने अपनी समस्या को लेकर आवेदन दिया जिस पर त्वरित कार्यवाही करते हुए उन्हें आयुष्मान कार्ड प्रदान किया गया। आयुष्मान कार्ड के जरिए धनेश्वरी और उनके परिवार को स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ मिलेगा, जिससे उनकी चिकित्सा संबंधी चिंताएँ काफी हद तक दूर हो जाएंगी।

आयुष्मान कार्ड प्राप्त करने के बाद धनेश्वरी ने खुशी जाहिर की और कहा, “यह कार्ड मेरे और मेरे परिवार के लिए बेहद सहायक होगा। इससे हमें स्वास्थ्य सुविधाओं में बड़ी मदद मिलेगी। मैं प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री और जिला प्रशासन का हृदय से आभार व्यक्त करती हूँ, जिन्होंने इस शिविर के माध्यम से हमारी समस्याओं का तुरंत समाधान किया।” धनेश्वरी ने शिविर की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के शिविर ग्रामीणों के जीवन में सुधार लाने और उन्हें सरकारी योजनाओं का सीधा लाभ पहुंचाने का सबसे प्रभावी तरीका है। उन्होंने उम्मीद जताई कि भविष्य में भी इस प्रकार के शिविरों का आयोजन होता रहेगा ताकि ग्रामीणों को अधिक से अधिक लाभ मिल सके और उनकी समस्याओं का त्वरित समाधान हो। जनसमस्या निवारण शिविर में धनेश्वरी जैसी कई अन्य लाभार्थियों को भी विभिन्न योजनाओं का लाभ मिला।

RELATED ARTICLES

विज्ञापन

- Advertisment -

देश

Recent Comments