Monday, August 25, 2025
Homeक्राइमACB ने सरगुजा संभाग में पटवारी और लेखापाल को रिश्वत लेते रंगे...

ACB ने सरगुजा संभाग में पटवारी और लेखापाल को रिश्वत लेते रंगे हाथों किया गिरफ्तार

एमसीबी: छत्तीसगढ़ के सरगुजा संभाग में ACB (आंटी करप्शन ब्यूरो) की टीम ने रिश्वतखोरी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए दो अलग-अलग स्थानों पर पटवारी और लेखापाल को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। सरगुजा जिले के भिट्ठीकला गांव के पटवारी बीरेंद्र नाथ पांडेय को 5 हजार रुपये की रिश्वत लेते और मनेंद्रगढ़ जनपद के लेखापाल सत्येंद्र मिश्रा को 19 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया है। 

भिट्ठीकला में पटवारी ने मांगी थी फौती चढ़ाने के लिए रिश्वत

भिट्ठीकला के डोमन राम राजवाड़े ने ACB अंबिकापुर को शिकायत की थी कि पटवारी बीरेंद्र नाथ पांडेय ने उसकी माता के नाम पर फौती दर्ज कराने के लिए 5 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी। पटवारी बिना रिश्वत लिए फौती दर्ज करने के लिए तैयार नहीं था। ACB की टीम ने शिकायतकर्ता को केमिकल लगा नोट देकर पटवारी के पास भेजा। जैसे ही पटवारी ने 5 हजार रुपये लिए, ACB ने उसे रंगे हाथों पकड़ लिया। पटवारी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 7 के तहत कार्रवाई की जा रही है।

मनेंद्रगढ़ में लेखापाल ने सरपंच से मांगे थे 30 हजार, 19 हजार पर सौदा तय हुआ

ACB की टीम ने मनेंद्रगढ़ जनपद में लेखापाल सत्येंद्र मिश्रा को भी 19 हजार रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार किया। ग्राम पंचायत लालपुर के सरपंच महेंद्र सिंह ने ACB को शिकायत की थी कि लेखापाल ने बिल पास करने के बदले 30 हजार रुपये की मांग की थी। ACB द्वारा की गई फोन कॉल रिकॉर्डिंग में बातचीत की पुष्टि होने पर 19 हजार रुपये में सौदा तय हुआ। इसके बाद ACB की टीम ने लेखापाल को भी रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। दोनों मामलों में ACB द्वारा भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 7 के तहत कार्रवाई की गई है।

RELATED ARTICLES

विज्ञापन

- Advertisment -

देश

Recent Comments