Tuesday, August 26, 2025
Homeभारतभारत में इलेक्ट्रिक वाहन क्रांति को गति: FAME-II योजना की सफलता और...

भारत में इलेक्ट्रिक वाहन क्रांति को गति: FAME-II योजना की सफलता और PM ई-ड्राइव योजना का शुभारंभ

नई दिल्ली: भारी उद्योग मंत्रालय ने “भारत के इलेक्ट्रिक वाहन परिदृश्य को बदलने में FAME-II योजना की सफलता” के विषय पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में केंद्रीय भारी उद्योग एवं इस्पात मंत्री श्री एच.डी. कुमारस्वामी ने भाग लिया और FAME-II योजना की सफलता पर प्रकाश डाला। उन्होंने इलेक्ट्रिक वाहन उद्योग में योगदान देने वाले OEM और अन्य हितधारकों को सम्मानित भी किया।

श्री कुमारस्वामी ने अपने संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 2070 तक शून्य कार्बन उत्सर्जन के लक्ष्य पर जोर देते हुए FAME-II योजना को इस दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल बताया। उन्होंने कहा, “FAME योजना ने हमारे देश को हरित और टिकाऊ परिवहन की दिशा में तेजी से अग्रसर किया है, और यह हमारी सरकार की अटूट प्रतिबद्धता का प्रमाण है। “कार्यक्रम में नई “पीएम ई-ड्राइव” योजना का शुभारंभ भी किया गया, जिसका उद्देश्य देशभर में इलेक्ट्रिक वाहनों के तेजी से अपनाने और चार्जिंग इन्फ्रास्ट्रक्चर के विकास को प्रोत्साहित करना है। इस योजना के तहत सरकार का लक्ष्य पर्यावरणीय नुकसान को कम करना और एक प्रतिस्पर्धी इलेक्ट्रिक वाहन विनिर्माण उद्योग को बढ़ावा देना है।

इसके साथ ही भारी उद्योग मंत्रालय के सचिव श्री कामरान रिज़वी ने FAME-II योजना की सफलता और उद्योग जगत के समर्पित प्रयासों की सराहना की। उन्होंने बताया कि यह योजना न केवल कार्बन उत्सर्जन में कमी लाई है, बल्कि घरेलू स्तर पर इलेक्ट्रिक वाहनों के मूल्यवर्धन में भी महत्वपूर्ण प्रगति की है।

FAME-II योजना की प्रमुख उपलब्धियाँ 

FAME-II योजना के तहत, 1 अप्रैल 2019 से 31 अगस्त 2024 तक:

– 14.32 लाख इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन वितरित किए गए।

– 1.65 लाख इलेक्ट्रिक तिपहिया वाहन और 22,637 इलेक्ट्रिक चौपहिया वाहन वितरित किए गए।

– 6,862 इलेक्ट्रिक बसें भी योजना के अंतर्गत लाभान्वित हुईं।

– 10,763 सार्वजनिक चार्जिंग स्टेशनों की स्थापना की गई, जिससे ईंधन की 4.29 करोड़ लीटर की बचत हुई और CO2 उत्सर्जन में 1.2 लाख टन की कमी आई।

BHEL का लाभांश

इस अवसर पर भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (BHEL) ने वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए 54.99 करोड़ रुपये का लाभांश घोषित किया। 

FAME-II की सफलता और PM ई-ड्राइव योजना के साथ, भारत ने 2070 तक शून्य कार्बन उत्सर्जन के लक्ष्य की ओर एक मजबूत कदम बढ़ाया है।

RELATED ARTICLES

विज्ञापन

- Advertisment -

देश

Recent Comments