Monday, August 25, 2025
Homeखेलपुरे देश में चैंपियन बनी छत्तीसगढ़ अबुझमाड़ की सरिता पोयामी

पुरे देश में चैंपियन बनी छत्तीसगढ़ अबुझमाड़ की सरिता पोयामी

नारायणपुर :- 13 वर्ष की उम्र में गांव ओरछा विशेष पिछड़ी जनजाति समुदाय की निवासी सरिता पोयाम, छत्तीसगढ़ अबूझमाड़ का यह क्षेत्र अभी भी काफी हद तक अनछुआ है, जहा लोगो की जीवनचर्या अभी भी शिकार, थोड़ी से खेती व जंगल आदि पर ही निर्भर है, अपने परिवार से निकली ये पहली कन्या है । जिसने स्कूल शिक्षा, खेल आदि प्राप्त करने का अवसर मिला, इनकी स्कूली शिक्षा नारायणपुर के देवगांव – पोर्टा केबिन से शुरू हुई, जहा पढ़ाई के साथ इन्होंने मल्लखंब खेल भी सीखना शुरू किया, मल्लखंब खेल सीखने के दूसरे वर्ष ही कोरोना काल में इनके विद्यालय आदि सब बंद हो गए, और आप गांव जाने पर मजबूर हो गई, किंतु अपने सीखने कि इच्छा शक्ति और अपने कोच के आग्रह पर आप अपने घर न जाकर, नारायणपुर में ही रुकी और अपने कोच के संरक्षण में रही और वही रहना, खाना पीना व मल्लखंब खेल का अभ्यास करती रही, कोरोना काल में एक भी दिन अनुपस्थिति रहे बिना अभ्यास किए और आप निरंतर मल्लखंब खेल अभ्यास करती, आज लगातार अपने कोच के संरक्षण में रही हैं व अबूझमाड़ मल्लखंब अकादमी में मल्लखंब खेल का नियमित अभ्यास कर रही है और नारायणपुर में ही राजकीय कन्या विद्यालय में कक्षा सातवीं की छात्रा है अभी तक आपने 4 राष्ट्रीय स्तरीय मल्लखम्ब प्रतियोगिता खेल चुकी है जिसमे आप कुछ अंको से पदक लेने मे चुक जाती थी फिर भी आपने हार नहीं माना, खेलो इंडिया मे आपने वह कारनामा कर दिखाया, जिससे पूरा देश और प्रदेश आपसे गौरवान्वित महसुस कर रहा है।

“खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2021 मे आपकी भुमिका” आज भारत सरकार का युवाओ और खेल को प्रोत्साहित करने के लिए ओलम्पिक जैसे खेलो मे हिस्सा लेने के लिए भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही मोहिम खेलो इंडिया यूथ गेम्स जिसमे भारत वर्ष के 28 राज्य और 8 केन्द्रीय शासित प्रदेश के 8000 ख़िलाड़ी 25 अलग अलग खेलो मे हिस्सा लिये। खेलो की नर्सरी कही जाने वाली हरियाणा के पंचकुला शहर मे इसका भव्य तरीके से हरियाणा सरकार ने आयोजन किया। जो की यह खेल 2021 मे होने वाली थी कोरोना के कारण इसे दो बार टाल दिया गया था । लेट ही सही इस खेल का आयोजन 4 जून से 13 जून 2022 को आयोजन किया गया। खेलो इंडिया युथ गेम्स मे पुरे भारतवर्ष के मल्लखम्ब खिलाड़ी मल्लखंब खेल मे भाग लिये । यह खेलो इंडिया यूथ गेम्स 18 वर्ष के खिलाड़ियो के लिए शामिल किया गया था जिससे भारत के युवा उभर कर आ सके और भारत के लिए ज्यादा से ज्यादा विश्व प्रतियोगिता खेल जैसे ओलम्पिक, विश्व चैम्पियन जैसे शामिल हो कर पदक दिला सके

शुभकामनाएं एवं बधाई

माननीय राज्यपाल महोदया सुश्री अनुसीया उइके, प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल, बस्तर संसद श्री दीपक बैज, क्षेत्रिय विधायक चंदन कश्यप, जिला नारायणपुर के कलेक्टर श्री ऋतुराज रघुवंशी, जिला पंचायत सीईओ देवेश कुमार ध्रुव, पुलिस अधीक्षक श्री सदानंद कुमार, 16वी सेनानी छगसबल के अधिकारी श्री जितेन्द्र शुक्ला, रक्षित निरक्षित केंद्र अधिकारी श्री दीपक साव, आदिवासी विकास अधिकारी श्री संजय चंदेल, जिला शिक्षा अधिकारी श्री जी0 आर0 मंडावी, खेल अधिकारी श्री अशोक उसेंडी, जिला नारायणपुर मल्लखंब संघ के अध्यक्ष श्रीमती सुनीता दुग्गा, अबूझमाड़ मल्लखंब अकादमी के अध्यक्ष श्री आकाश जैन आदि द्वारा आशीर्वाद सह शुभकामनाएं प्रदान के साथ जीत की बधाई दिए ।

RELATED ARTICLES

विज्ञापन

- Advertisment -

देश

Recent Comments