Tuesday, August 26, 2025
Homeभारतगोण्डवाना समाज के तत्वाधान में गोण्डी विधि से सम्पन्न हुआ विवाह समारोह

गोण्डवाना समाज के तत्वाधान में गोण्डी विधि से सम्पन्न हुआ विवाह समारोह

कबीरधाम: विगत 16 सितम्बर 2024 को स्थान खण्डवा महल हरमों, तहसील बोड़ला, जिला कबीरधाम, छत्तीसगढ़ में गोण्डवाना समाज की तत्वाधान में सामाजिक उत्तरदायित्व का निर्वाहन करते हुए गोण्डवाना दुल्हीपेन-दुल्हापेन विवाह गोण्डी विधि अनुसार सम्पन्न कराया गया। इस विवाह में दूल्हा लयोर तुलेश मरावी ग्राम राली, तहसील बोड़ला, जिला कबीरधाम, छत्तीसगढ़ एवं दुल्हन लया बिजमती मरकाम ग्राम भरतपुर, तहसील बोड़ला, जिला कबीरधाम, छत्तीसगढ़ शामिल हुए।

समारोह में गोण्डवाना समाज के विभिन्न पदाधिकारी उपस्थित रहे, जिनमें प्रमुख रूप से आंदमुठवापोय अधर्मी अनार्य डॉ जे लिंगो जी (राष्ट्रीय संरक्षक, गोण्डवाना समाज इंडिया), तिरूमाल बी आर धुमकेती जी (राष्ट्रीय अध्यक्ष, गोण्डवाना समाज इंडिया), तिरूमाल नारायणासुर लाल मरकाम जी (संस्थापक, गोण्डवाना शासकीय कर्मचारी यूनियन छत्तीसगढ़), तिरूमाल नोहर सिंह धुर्वे जी (प्रदेश उपाध्यक्ष, गोण्डवाना समाज छत्तीसगढ़), तिरूमाल मिल्खा पोर्ते जी (जिलाध्यक्ष, गोण्डवाना समाज कबीरधाम छत्तीसगढ़), तिरूमाल अनिल धुर्वे जी, तिरूमाल रेवन मरावी, और अन्य गणमान्य सामाजिक व्यक्तित्व शामिल थे। 

इस अवसर पर गोण्डवाना समाज की सांस्कृतिक धरोहर और परंपराओं का आदर करते हुए विवाह समारोह सम्पन्न हुआ।

RELATED ARTICLES

विज्ञापन

- Advertisment -

देश

Recent Comments