Monday, August 25, 2025
Homeछत्तीसगढ़कलेक्टर जनदर्शन में समस्याओं के समाधान के लिए कलेक्ट्रेट पहुंचे रहे आम...

कलेक्टर जनदर्शन में समस्याओं के समाधान के लिए कलेक्ट्रेट पहुंचे रहे आम नागरिक

एमसीबी: कलेक्टर डी. राहुल वेंकट ने 17 सितम्बर 2024 को कलेक्ट्रेट कार्यालय में जनदर्शन के माध्यम से आम नागरिकों की समस्याओं को सुना। जिले के ग्रामीणजन और नागरिकों ने जनदर्शन में अपनी छोटी-बड़ी समस्याओं को सीधे कलेक्टर के समक्ष रखा। कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को प्राप्त सभी आवेदनों को प्राथमिकता के साथ शीघ्रता से निराकरण करने के निर्देश दिए हैं। जनदर्शन में आज कुल 11 आवेदन प्राप्त हुए।

आज के जनदर्शन में आवेदक उपकार केशरवानी निवासी मनेंद्रगढ़ ने स्मरण पत्र के संबंध में, साथ ही, समस्त मजदूर निवासी बिहारपुर मजदूरी भुगतान न मिलने के संबंध में, सरिता द्विवेदी निवासी नई लेदरी जनपद पंचायत मनेंद्रगढ़ द्वारा अधूरी जानकारी प्रदान करने के संबंध में, उपकार केशरवानी निवासी मनेंद्रगढ़ सेवा निवृत्त अधीक्षक भू. अभिलेख एम. आई. इराकी के सभी तरह के रिटायरमेंट फंड रोके जाने के संबंध में, सतपाल सिंह सालूजा निवासी मनेंद्रगढ़ माननीय उच्च न्यायालय बिलासपुर के आदेशानुसार पक्ष कार बनाकर जाँच की कार्यवाही पूर्ण कराने के संबंध में, सरिता बड़ा निवासी सोंस मूल पदस्थापना हेतु कार्यमुक्त करवाने के संबंध में, पूजा सोनकर निवासी शांतिनगर चौघड़ा प्रधानमंत्री आवास एवं आवास हेतु भूमि आबंटन के संबंध में, वृंदा राय निवासी नागपुर भूमि के संबंध में, अनिल पांडे निवासी मनेंद्रगढ़ अतिक्रमण हटाने के संबंध में, जगजीवन सिंह उईके निवासी भांवर महुआ फौति नामांतरण कराये जाने के संबंध में, जगजीवन सिंह उईके निवासी भांवर महुआ भूमि के संबंध में शिकायत लेकर उपस्थित हुए थे। कलेक्टर ने प्राप्त सभी आवेदनों को पूरी गंभीरता से सुनते हुए संबंधित विभागों को उचित कार्यवाही करते हुए त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए।

RELATED ARTICLES

विज्ञापन

- Advertisment -

देश

Recent Comments