कवर्धा छत्तीसगढ़: देह व्यापार के खिलाफ कोतवाली पुलिस की स्पेशल टीम ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। पुलिस ने दो अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी की, जिसमें 8 युवतियां और 2 युवकों को आपत्तिजनक स्थिति में गिरफ्तार किया गया। पकड़ी गई युवतियों में कुछ बिलासपुर, जांजगीर-चांपा और मध्य प्रदेश के डिंडौरी की रहने वाली हैं। सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है। पुलिस को सूचना मिली थी कि कवर्धा के वार्ड-17 खुंटू नर्सरी के साहूजी नगर में रहने वाली कौशिल्या कुर्रे और राजनांदगांव बाइपास निवासी किरण पनागर अपने-अपने घरों में बाहरी युवतियों को बुलाकर वेश्यावृत्ति का धंधा करवा रहे थे। इस सूचना पर उप निरीक्षक शांता लकड़ा के नेतृत्व में पुलिस की अलग-अलग टीमें छापेमारी के लिए रवाना हुईं।
पहली छापेमारी में खुंटू नर्सरी में कौशिल्या कुर्रे के घर पर 3 युवतियां और कुछ पुरुष संदिग्ध अवस्था में मिले। वहीं दूसरी रेड राजनांदगांव बाइपास में किरण पनागर के घर की गई, जहां 4 युवतियां और 2 युवक आपत्तिजनक स्थिति में पाए गए। इस पूरी कार्रवाई के बाद पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और उन्हें कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेजा गया है। मामले की जांच जारी है।