सेलुद पाटन: थाना उतई क्षेत्र अंतर्गत एक युवक पर जानलेवा हमला करने वाले मुख्य आरोपी देवानंद साहू उर्फ देवा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस घटना में शामिल अन्य आरोपियों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी थी। यह हमला बजरंग चौक, सेलूद निवासी किशन हिरवानी (45 वर्ष) पर हुआ था, जिसकी शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 333, 109, 3 (5) के तहत अपराध दर्ज किया था। पुलिस ने इस मामले में 5 सितंबर को भावेश साहू, यतीश चंद्राकर (निवासी खोपली), भुवनेश्वर आग्नेकर, ऋषि ठाकुर, और राकेश मारकंडे (निवासी गोंडपेंड्री) को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा था। हालांकि, मुख्य आरोपी देवानंद साहू घटना के बाद से फरार था और पुलिस उसकी तलाश कर रही थी।
पुलिस को बड़ी सफलता तब मिली जब बुधवार को देवानंद को गिरफ्तार किया गया। उसे न्यायालय पाटन के समक्ष पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया। पुलिस द्वारा मामले की गहन जांच की जा रही है।