कोरबा छत्तीसगढ़: गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के द्वारा जिला कोरबा के द्वारा ब्लॉक अध्यक्ष युवा मोर्चा पोड़ी उपरोड़ा के लेटर पैड के माध्यम से पोड़ी उपरोड़ा विकास खंड में व्याप्त जनसमस्या के संबंध 11 सूत्रीय मांगो के लेकर एसडीएम को ज्ञापन सौपा गया और 7 दिवस के भीतर सभी 11 बिंदु पर प्रशासन के द्वारा तत्काल संज्ञान में नही लिया जाता तो अनिश्चित कालीन हड़ताल ,धरना प्रदर्शन के लिए भी अल्टीमेट दिया गया ।
आपको बता दे गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के द्वारा पूर्व में कई बार विकासखंड के जनसमस्याओं के संबंध में अवगत कराया गया लेकिन किसी भी सक्षम अधिकारी द्वारा ज्ञापन के प्रति गंभीरता नही लिया गया ,शासन प्रशासन में उदाशीन रैवे से नाराज होकर पार्टी के पदाधिकारियों ने यह निर्णय लिया है। क्यू की सभी 11 सूत्रीय मांग बहुत ही महत्वपूर्ण मांग है जो जन मानस के लिए नितांत आवश्यक है ।इन 11 सूत्रीय मांग में क्षेत्र में हाथियों के द्वारा जन धन को हानि पहुंचना जिसका उचित मुआवजा, वन अधिकार पट्टा, तहसील कार्यालय में कर्मचारी अधिकारियों का मिलीभगत से काम कराने के लिए अवैध रकम वसूली सामिल है।
इस अवसर पर ।इस अवसर पर भरी संख्या में पार्टी के पदाधिकारी कार्यकर्ता मौजूद रहे जिसमे प्रमुख रूप से गणेश मरपची राष्टीय कार्यकारिणी सदस्य , मनोहर श्रोते जी संभागीय महासचिव गोंगपा, राय सिंह मरकाम संभागीय संगठन मंत्री, sahetr सिंह राज विधायक प्रतिनिधि, चंद्रप्रताप पोर्ते जिला महासचिव ,विनोद आर्मो जिला संगठन मंत्री युवा मोर्चा, शिवराम सिंह मरकाम ब्लॉक अध्यक्ष, तापस poya जिला उपाध्यक्ष युवा मोर्चा,ansh खान ,मुकेश poya ब्लॉक उपाध्यक्ष पसान, विद्वान सिंह मरकाम ब्लॉक अध्यक्ष पोड़ी उपरोड़ा इव विधायक प्रात8निधि,अजीम खान अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ अध्यक्ष ,सुरेंद्र कुमार पुहुप विधायक प्रतिनिधि , कांति सिंह ओढ़े विधायक प्रतिनिधि ,इंद्रप्रसाद आर्मो ब्लॉक उपाध्यक्ष पसान, जोशीलाल मरपचि महासचिव युवा पसान,प्रताप सिंह आर्मों विधिक सलाहकार पसान,शंकर सिंह uikey ,राजेश कुमार नेताम आदि उपस्थित रहे।