कोलकाता: आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में एक महिला डॉक्टर के साथ हुए जघन्य बलात्कार और हत्या के मामले ने तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) और विपक्षी दलों के बीच राजनीतिक घमासान छेड़ दिया है। टीएमसी के वरिष्ठ नेता कुणाल घोष ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और वामपंथी दलों पर इस घटना को लेकर गंदी राजनीति करने का आरोप लगाया है। घोष ने शनिवार को सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए कहा कि उनकी पार्टी इस नृशंस अपराध के दोषियों को कड़ी सजा दिलाने के लिए प्रदर्शन कर रही है। उन्होंने इस मामले में दोषियों के लिए फांसी की सजा की मांग की है। घोष ने टीएमसी के शीर्ष नेतृत्व, विशेषकर अभिषेक बनर्जी से, इस राजनीतिक साजिश के खिलाफ सक्रिय होने का आग्रह किया है।
उल्लेखनीय है कि नौ अगस्त को कोलकाता के सरकारी आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में ड्यूटी के दौरान एक स्नातकोत्तर प्रशिक्षु चिकित्सक से बलात्कार किया गया और उसकी हत्या कर दी गई। अगले दिन पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया था। अब इस मामले की जांच सीबीआई को सौंप दी गई है, और कोलकाता पुलिस ने भी इस जांच में सहयोग के लिए सीबीआई को महत्वपूर्ण सुरागों के रूप में एक डायरी सौंपी है, जो मृतका के पास से बरामद की गई थी।