Sunday, July 27, 2025
Homeराज्यबिहार में भी देखने को मिला योगी मॉडल दलित बच्ची की हत्या...

बिहार में भी देखने को मिला योगी मॉडल दलित बच्ची की हत्या के आरोपी के घर पर चला बुलडोजर

बिहार मुजफ्फरपुर:  जिले के पारू थाना क्षेत्र के लालू छपरा गांव में हाल ही में एक जघन्य अपराध की घटना सामने आई थी, जिसमें एक दलित नाबालिग बच्ची की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी। इस हत्या के मामले में पुलिस ने तेज़ी से कार्रवाई करते हुए आरोपी के खिलाफ कड़ी कदम उठाए हैं। घटना के मात्र छह दिनों के अंदर ही पुलिस ने आरोपी संजय राय के घर पर बुलडोजर चलाकर उसका सारा सामान जब्त कर लिया।

हत्या का ये मामला बेहद दर्दनाक है। आरोपी संजय राय ने पीड़िता के प्राइवेट पार्ट पर चाकू से 50 बार हमला किया था। इस निर्मम हत्या से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तुरंत जांच शुरू की और संजय राय के खिलाफ मामला दर्ज किया। पुलिस ने आरोपी संजय राय को आत्मसमर्पण करने की चेतावनी दी थी, लेकिन उसके समर्पण न करने पर पुलिस ने उसके घर की कुर्की की योजना बनाई। भारी संख्या में पुलिस बल के साथ पहुंची टीम ने पहले घर का सारा सामान जब्त किया, फिर बिहार में योगी मॉडल अपनाते हुए आरोपी के घर पर बुलडोजर चला दिया। पुलिस ने आरोपी के घर का चौखट दरवाजा भी उखाड़ लिया और सारे सामान को ट्रैक्टर पर लाद कर ले गई। इस कार्रवाई को देखने के लिए गांव में भारी भीड़ जुट गई थी।

इस पूरे मामले पर सरैया के SDPO कुमार चंदन ने कहा कि पारू थाना में केस दर्ज हुआ था, जिसमें एक लड़की की हत्या कर दी गई थी। इस कांड के अभियुक्त संजय फरार चल रहा था। इस कांड के अन्य अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया है। फरार अभियुक्त संजय की गिरफ्तारी के लिए SIT का गठन किया गया है। वहीं संजय के घर की कुर्की के लिए माननीय न्यायालय से आदेश लेकर आज उसके घर की कुर्की की गई ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

विज्ञापन

- Advertisment -

देश

Recent Comments