Tuesday, August 26, 2025
Homeछत्तीसगढ़15 अगस्त फाइनल रिहर्सल का कलेक्टर और एसपी ने किया निरीक्षण

15 अगस्त फाइनल रिहर्सल का कलेक्टर और एसपी ने किया निरीक्षण

दंतेवाड़ा छत्तीसगढ़: कलेक्टर श्री मयंक चतुर्वेदी ने जिला मुख्यालय में स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह में आयोजित होने वाली परेड एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों की फाइनल रिहर्सल का निरीक्षण किया। कलेक्टर श्री चतुर्वेदी की उपस्थिति में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों को अंतिम रूप से तय किया गया। इस दौरान कलेक्टर ने मुख्य समारोह हेतु की जा रहीं तैयारियों का भी जायजा लिया एवं संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये। इस मौके पर डीआईजी श्री कमलोचन कश्यप, पुलिस अधीक्षक श्री गौरव राय, अपर कलेक्टर श्री राजेश पात्रे, एसडीएम श्री जयंत नाहटा, एडिशनल एसपी श्री स्मृतिक राजनाला, एडिशनल एसपी रामकुमार बर्मन, संयुक्त कलेक्टर श्री हिमांचल साहू सहित अन्य अधिकारी तथा सभी शैक्षणिक संस्थाओं के प्रभारी, शिक्षकगण एवं छात्र-छात्राएं मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

विज्ञापन

- Advertisment -

देश

Recent Comments