Tuesday, August 26, 2025
Homeछत्तीसगढ़गोंडवाना युवा प्रभाग मुड़ाक्षेत्र हल्बा का गठन सबकी सर्वसम्मति से किया गया...

गोंडवाना युवा प्रभाग मुड़ाक्षेत्र हल्बा का गठन सबकी सर्वसम्मति से किया गया नागेंद्र कोमर्रा चुने गए अध्यक्ष

चारामा :-  गोंडवाना समाज समन्वय समिति ब्लॉक चारामा के आदेशानुसार मुड़ाक्षेत्र हल्बा में गोंडवाना युवा प्रभाग का गठन बूढ़ादेव स्थल ग्राम हल्बा में किया गया! जिसमें सबकी सर्वसम्मति से सर्कल अध्यक्ष नागेंद्र कोमरा (गितपहर), उपाध्यक्ष पवन दर्रो (जेपरा), दीपक मरकाम (मुड़धोवा), सरिता कुमेटी (हल्बा), केसरी मंडावी (जेपरा), सचिव संदीप सेवता (दुर्गाटोला), सहसचिव ज्योति मरकाम (गितपहर), कोषाध्यक्ष मनोज कुमार सेवता (गितपहर), प्रवक्ता रुदेश्वरी पडोटी (जेपरा), मीडिया प्रभारी कमलेश ध्रुवा (दुर्गाटोला), मीना मंडावी (हल्बा) को चुना गया! सभी मनोनित पदाधिकारियों का पीला चावल से टीका लगाकर स्वागत किया गया और बधाई दी गयी! साथ ही मुड़ाक्षेत्र हल्बा के सभी ग्राम मुड़ादार संरक्षक होंगे! मनोनित पदाधिकारियों ने कहा कि गोंडवाना समाज ने जो दायित्व हमे दिया है उसे हम तन मन धन के साथ निभाएंगे और समाज को एक नई दिशा प्रदान करेंगे! हम सब मिलकर समाज में व्याप्त भ्रांतियों, कुरीतियों को दूर कर एक मजबूत, नशामुक्त और शिक्षित समाज का निर्माण करेंगे! कार्यक्रम का संचालन मुकेश जुर्री ने किया।

इस अवसर पर गोंडवाना समाज समन्वय समिति क्षेत्र हल्बा के अध्यक्ष गजेंद्र कुंजाम, उपाध्यक्ष रमेश मरकाम, संरक्षक कुंवर सिंह नरेटी, पंडो मरकाम, सचिव विनय देवता, सहसचिव मानिक लाल मंडावी, सलाहकार दीपक सेवता, कार्यकारिणी सदस्य बसंत मंडावी और युवा प्रभाग चारामा से सुरेंद्र जुर्री, असवन कुंजाम, देवेंद्र मंडावी, देवेंद्र दर्रो, मुकेश जुर्री, उमेश शोरी, गौतम कावड़े, अनूप नेताम, निकेश दुग्गा, चंद्रभान जुर्री, घासी जुर्री, आशीष गावड़े व गोंडवाना समाज के सभी लया लयोर उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

विज्ञापन

- Advertisment -

देश

Recent Comments