Monday, August 25, 2025
Homeछत्तीसगढ़सेमरा कठरा ग्राम के निवासियों को 10 साल से नहीं मिला मालिकाना...

सेमरा कठरा ग्राम के निवासियों को 10 साल से नहीं मिला मालिकाना हक, एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर दी चेतावनी

राजपुर छत्तीसगढ़: तहसील राजपुर अंतर्गत वन ग्राम सेमरा कठरा को राजस्व ग्राम घोषित हुए दस साल बीत चुके हैं, लेकिन ग्रामीणों को अब तक उनका मालिकाना हक रिकॉर्ड नहीं मिला है। इससे ग्रामीण शासन की योजनाओं से वंचित हैं और स्कूली विद्यार्थियों को जाति और निवास प्रमाण पत्र बनाने में भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। 

ग्रामीणों ने एसडीएम कार्यालय राजपुर में ज्ञापन सौंपते हुए 15 दिनों के भीतर राजस्व रिकॉर्ड वितरण की मांग की है। ऐसा नहीं होने पर उग्र आंदोलन और चक्का जाम की चेतावनी दी है। झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के जिला संयोजक अशोक रस्तोगी ने इस मामले को मुख्यमंत्री और राजस्व मंत्री के समक्ष भी उठाया था, लेकिन विभाग रिकॉर्ड वितरण में आनाकानी कर रहा है। 

लगभग छह महीने पहले एसडीएम कार्यालय ने सेमरा कठरा के राजस्व सर्वेक्षण के लिए चार सदस्यीय टीम नियुक्त की थी, लेकिन इसके बाद कोई ठोस पहल नहीं की गई। एसडीएम राजीव जेम्स कुजूर ने आश्वासन दिया है कि रिकॉर्ड पूर्णता की ओर हैं और जल्द ही वितरित किए जाएंगे।

RELATED ARTICLES

विज्ञापन

- Advertisment -

देश

Recent Comments