नई दिल्ली: भारत के पूर्व विदेश मंत्री श्री नटवर सिंह के निधन पर उपराष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ ने गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने “एक्स” पर एक पोस्ट के माध्यम से अपनी संवेदनाएं प्रकट करते हुए कहा, “श्री के. नटवर सिंह जी के निधन से गहरा दुःख हुआ। उन्होंने विदेश मंत्री सहित विभिन्न पदों पर रहते हुए देश की सेवा की। वह एक विपुल लेखक एवं प्रतिष्ठित इतिहासकार थे, जिन्होंने हमेशा जीने और योगदान देने का उत्साह दिखाया।” उपराष्ट्रपति ने आगे कहा, “हमारे साहित्य जगत और सार्वजनिक जीवन में श्री नटवर सिंह जी के अद्वितीय योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा।”
इस दुखद घड़ी में उपराष्ट्रपति ने श्रीमती हेमिंदर कुमारी सिंह, उनके पुत्र श्री जगत सिंह और परिवार के अन्य सदस्यों, मित्रों एवं प्रशंसकों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है।