Tuesday, August 26, 2025
Homeछत्तीसगढ़सर्व आदिवासी समाज कोटा ब्लाक के तत्वावधान में बिलासपुर में होगा आदिवासी...

सर्व आदिवासी समाज कोटा ब्लाक के तत्वावधान में बिलासपुर में होगा आदिवासी सम्मेलन

बिलासपुर :- सर्व आदिवासी समाज कोटा ब्लॉक जिला बिलासपुर के तत्वावधान में कोटा जिला बिलासपूर में आयोजित आदिवासी सम्मेलन में महामहिम राज्यपाल अनुसूईया उईके का कल दिनांक 17.10.2022 दिन सोमवार को आगमन हो रहा।
कोटा ब्लॉक पाँचवी अनुसूची क्षेत्र में आता है। यहाँ 103 ग्राम पंचायत मे से 85 पंचायत में आदिवासी सरपंच है। सरपंच संघ के अध्यक्ष श्री मनोहर ध्रुव जी है। जनपद अध्यक्ष भी आदिवासी समाज से श्री मनोहर सिंह राज जी हैँ। क्षेत्र की जन आकांक्षा है कि 85% आदियावासी जनसंख्या होने के नाते यहाँ से विधान सभा में प्रतिनिधित्व आदिवासियों को ही मिले। अभी तक कोटा विधान सभा क्षेत्र से सामान्य वर्ग को ही विधान सभा भेजा जा रहा है। क्षेत्र के आदिवासी छात्र छात्राएओं को चालीस कि. मी. दूर बिलासपुर जाना पड़ता है। इस लिए कोटा में आदिवासियों के लिये शासकीय कालेज और छात्रावास की भी नितांत आवश्यकता है । आदिवासियों के लिए आदिवासी सामुदायिक भवन भी नहीं है। इन्ही आकांक्षाओं को व्यक्त करने के लिए महामहिम  राज्यपाल को आमयंत्रित किया गया है।
डी के पी  हाई  स्कूल ग्राउन्ड में श्री मनोहर राज जी के नेतृत्व में जोर शोर से सम्मेलन की तैयारी चल रही है। ब्यस्था की देख रेख में श्रीमती सागर राज सी एम ओ सहित सम्मानित सगाजन जैसे मनोहर लाल ध्रुव अध्ययक्ष सरपंच संघ, बालाराम आर्मो अध्यक्ष कोटा गोंड़ महासभा, लतेल राम मरावी  संरक्षक गोंड़ महासभा कोटा, हरीसिंह नेताम गोपालसिंह ध्रुव जिला उपाध्यक्ष, निरंजन पैकरा जिला उपाध्यक्ष, लखन लाल पैकरा पूर्व जनपद अध्यक्ष, बिसुन सिंह पैकरा  कार्यकारी अध्ययक्ष कँवर समाज कोतटा, सी एस पैकरा उपाध्यक्ष कँवर समाज केंदागढ़, प्रभु सिंह जगत, प्रदेश अध्यक्ष युवा मोर्चा गोंगपा, राजू सिंह सिदार संचालक गोंड़ महासभा कोटा,परमेश्वर खुशरों कोषाध्यक्ष बेलगहना क्षेत्र,धनसिंह आर्मो पूर्व पार्षद, विवेक ध्रुव, मनोज मरावी गिरीश राज तथा बिलासपुर से जिला अध्यक्ष के साथ अमृतलाल मरावी और राजेन्द्र मरकाम सहित अनेकों सामाजिक कार्यकर्ता लगे हुए है।

RELATED ARTICLES

विज्ञापन

- Advertisment -

देश

Recent Comments