सूरजपुर जमदेई :- 16 अक्टूबर 2022 को गोंड़ समाज के सामाजिक विवाद को लेकर गोंडवाना गोंड़ महासभा एवं गोंड समाज विकास समिति जिला सूरजपुर के तत्वाधान में ज़िला स्तरीय गोंड़ महासभा का आयोजन ग्राम जमदेई बैगा पारा ढोड़ीडाँड़ में किया गया है 12 गांव के समाज प्रमुखों के साथ सैकड़ो की संख्या में ज़िला एवं प्रदेश के समाज प्रमुख शामिल रहे।
गोंड समाज के पारंपरिक रीति नीति पर चर्चा करते हुए समाज के किसी भी प्रकार के विवाद को समाज मे ही निपटारा करने का निर्णय लिया गया।
दोनो पक्षों के बातों को विस्तार से सुनकर समझकर समाज प्रमुखों के द्वारा दोषी व्यक्ति के ऊपर आर्थिक एवं सामाजिक रूप से दण्डित किया गया ताकि ऐसा कृत्य समाज में दुबारा ना हो। दोषी व्यक्ति के द्वारा किये कार्य पर शर्मिंदा होते हुए समाज के समक्ष माफ़ी मांगते हुए सामाजिक दण्ड को स्वीकार किया गया।
गोंडवाना गोंड़ महासभा जिला अध्यक्ष विजय सिंह मरपच्ची के द्वारा समाज को संबोधित करते हुए कहा गया कि समाज हमारे लिए सर्वोपरि है समाज के बिना कोई भी संस्कार हमारा संपन्न नही होता है समाज से जुड़ कर रहना सुख दुःख में सभी का साथ देना ही समाज का सही पहचान है।समाज को सही दिशा में ले जाना, समाज के परम्परा रीति नीति का प्रसार करना, आर्थिक, सामाजिक, शैक्षणिक रूप से समाज को मजबूत बनाना, समाज मे नशा नियंत्रण करना, कोया पुनेम के मार्ग पर चलना ही समाज का पहला कर्तव्य है।
समाज के कार्यों में बढ़ चढ़कर भाग लेना ही सामाजिक एकता का पहचान हैं।
कार्यक्रम कि अध्यक्षता एवं निर्णायक प्रमुख के रूप में श्री डॉ कुसुम सिंह परस्ते, प्रान्त अध्यक्ष गोंड कर्मचारी कल्याण परिषद छत्तीसगढ़, संभागीय कोषाध्यक्ष- कवल बिहारी टेकाम गोंड समाज विकास समिति, छत्रपाल सिंह मरावी उपाध्यक्ष गोंड समाज विकास समिति, हुल साय आयम, बिहारी सिंह टेकाम, गोंड महासभा ज़िला अध्यक्ष विजय सिंह मरपच्ची, नन्द केश्वर नेताम,सोमार टेकाम, रामकिशोर मरकाम जी प्रमुख रूप से शामिल रहे।