रायपुर :- छत्तीसगढ़ के राजधानी रायपुर में वृंदावन हॉल में दिनांक 16-10-2022 (रविवार) को गोंडवाना गोंड महासभा द्वारा आयोजित परिचय सम्मेलन सह प्रतिभा सम्मान समारोह में सिमडेगा के प्रखर समाजसेवी और शिक्षाविद् गोंडवाना आदिवासी कल्याण एवं विकास मंच के संरक्षक, हॉकी सिमडेगा के कोषाध्यक्ष सह गोंडवाना विकास विद्यालय, सलडेगा,सिमडेगा के संस्थापक कमलेश्वर मांझी को शिक्षा और खेल जगत में उल्लेखनीय कार्य के लिए राष्ट्रीय स्तर का विशिष्ट सेवा सम्मान से नवाज़ा गया. कार्यक्रम में कमलेश्वर मांझी के अनुपस्थिति के कारण गोंडवाना विकास विद्यालय के शिक्षक अनुज बेसरा को प्रतिनिधि के रूप में यह सम्मान सौंपा गया. मुख्य अतिथि डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम मंत्री- स्कूल शिक्षा, सहकारिता आदिम जाति कल्याण विभाग छत्तीसगढ, प्रांतीय अध्यक्ष श्री नीलकंठ टेकाम (IAS) संचालक कोष एवं लेखा, पेंशन छत्तीसगढ़ शासन, श्री शिशुपाल शोरी विधायक कांकेर सह राष्ट्रीय अध्यक्ष गोंडवाना गोंड महासभा और आर. एन. ध्रुव प्रांतीय महासचिव ने शॉल ओढ़ाकर और मोमेंटो- प्रशस्ति देकर सम्मानित किया. प्रतिनिधि के रूप में अनुज बेसरा ने सम्मेलन में सामाजिक संगठन गोंडवाना आदिवासी कल्याण एवं विकास मंच सिमडेगा और गोंडवाना विकास विद्यालय के उद्देश्य, कार्यशैली, रिजल्ट और भविष्य के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी. गोंडवाना विकास विद्यालय के शिक्षक कमलेश्वर मांझी, राजू मांझी,रघुनाथ मांझी, संतोष प्रधान और अनुज बेसरा से युवाओं को प्रेरणा लेने की बात कही गई. सभी अतिथियों ने समाजसेवी कमलेश्वर मांझी के विचार और गोंडवाना विकास विद्यालय के कार्यशैली से काफी प्रभावित हुए और ऐसे पहल को राष्ट्रीय स्तर पर विस्तार करने को कहा. श्री नीलकंठ टेकाम (IAS) और विधायक कांकेर श्री शिशुपाल शोरी ने बहुत जल्द सिमडेगा जिला विजिट करने और यहाँ चल रहे विकास कार्यों को देखने की इच्छा जाहिर किये ।
सिमडेगा के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी संगीता कुमारी और पूर्णिमा कुमारी भी सम्मानित हुई




खेल क्षेत्र में विशिष्ट प्रतिभा दिखाते हुए खेल में देश का प्रतिनिधित्व कर समाज को गौरवान्वित करने वाली कॉमनवेल्थ खेल में हॉकी में कांस्य पदक विजेता अंतर्राष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी संगीता कुमारी जिन्होंने देश- विदेश में अपना परचम लहराते हुए देश और समाज को गौरवान्वित किया. अंतर्राष्ट्रीय फुटबॉल खिलाड़ी पूर्णिमा कुमारी जो अभी वर्तमान में फीफा अंडर-17 वर्ल्ड खेल रही और देश को विजेता बनाने के लिए मैदान में संघर्ष कर रही है. दोनों खिलाड़ियों को विशिष्ट प्रतिभा सम्मान से नवाजा गया. संगीता कुमारी और पूर्णिमा कुमारी के अनुपस्थिति में उनके परिवार के सदस्य दीदी सरवती कुमारी और सनमैत कुमारी को शॉल ओढ़ाकर और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया. मुख्य अतिथियों ने कार्यक्रम में उपस्थित युवाओं को इन खिलाडियों से प्रेरणा लेने की बात कही और उनके उज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दिये. कार्यक्रम में आये सभी गणमान्य लोग सिमडेगा जिले में शिक्षा और खेल जगत के विकास के लिए किये जा रहे कार्यों से काफी प्रभावित हुए. उन्होंने सिमडेगा विजिट कर हॉकी के नर्शरी कहे जाने वाले प्रतिभावों से मिलने की बात कही ।
उक्त कार्यक्रम में अनुज बेसरा, सनमैत कुमारी, सरवती कुमारी, शांति कुमारी और सिमडेगा के ही भिलाई में जॉब कर रहे अरुण मांझी और गौरी देवी विशेष आमन्त्रित अतिथि के रूप में शामिल हुए ।