Friday, August 29, 2025
Homeछत्तीसगढ़तीरंदाजी प्रशिक्षण संस्थान में किया गया फल और छायादार वृक्षारोपण

तीरंदाजी प्रशिक्षण संस्थान में किया गया फल और छायादार वृक्षारोपण

कोंडागांव छत्तीसगढ़: तीरंदाजी प्रशिक्षण संस्थान में गुरुवार को एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत वृक्षारोपण किया गया। इस अवसर पर सद्गुरु सदाफल देव विहंगम योग संस्थान के संत श्री विज्ञानदेव, विधायक सुश्री लता उसेंडी, कलेक्टर श्री कुणाल दुदावत, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अविनाश भोई सहित उपस्थित अधिकारी-कर्मचारी एवं तीरंदाजी के प्रशिक्षुओं ने वृक्षारोपण किया। इसके साथ ही यहां तीरंदाजी के प्रशिक्षुओं को खेल सामग्री का वितरण भी किया गया।

इस अवसर पर संत श्री विज्ञानदेव ने कहा कि इस परिसर में वृक्षारोपण के कार्य को आगे बढ़ाते हुए पौधे लगाए गए हैं। उन्होंने वृक्षों को अनिवार्य बताते हुए कहा कि पर्यावरण के ठीक रहने पर ही जीवन का विकास होगा। उन्होंने कहा कि हम प्रकृति पूजक हैं तथा नदी, पहाड़, वृक्षों के महत्व को समझते हुए उनकी पूजा करते हैं। प्रकृति में संतुलन के लिए वृक्षों की अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका है।

RELATED ARTICLES

विज्ञापन

- Advertisment -

देश

Recent Comments