Sunday, August 31, 2025
Homeछत्तीसगढ़आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका के पदों की पूर्ति हेतु अंतिम योग्यता सूची...

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका के पदों की पूर्ति हेतु अंतिम योग्यता सूची जारी

जगदलपुर छत्तीसगढ़: जिले के एकीकृत बाल विकास परियोजना बकावंड-01 और 02 में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं आंगनबाड़ी सहायिका के रिक्त पदों की पूर्ति हेतु अंतिम योग्यता सूची जारी किया गया है। उक्त सूची का अवलोकन कार्यालय के सूचना पटल पर किया जा सकता है। जिसके तहत एकीकृत बाल विकास परियोजना बकावंड-01 के अंतर्गत आंगनबाड़ी केंन्द्र चोलनार आवासपारा, चोलनार क्रमांक-1 खासपारा, चोलनार आमागुड़ा, उड़ियापाल क्रमांक-1, उड़ियापाल क्रमांक-2, पाहुरबेल क्रमांक-1, सतलावंड और तारापुर क्रमांक-5 में आंगनबाड़ी सहायिका पद पर नियुक्ति की जाएगी। वहीं एकीकृत बाल विकास परियोजना बकावंड-2 के अंतर्गत चारगांव तलपारा में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, छिन्दगांव आमागुड़ा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता तथा चारगांव तलपारा, छिन्दगांव आमागुड़ा, बेलपुटी पाथरियागुड़ा, बेलपुटी क्रमांक-2 गोटीगुड़ा, धनपुर, संवरा क्रमांक-1, सतोषा क्रमांक-3 और सरगीगुड़ा में आंगनबाड़ी सहायिका पद पर: नियुक्ति की जानी है।

RELATED ARTICLES

विज्ञापन

- Advertisment -

देश

Recent Comments