धमतरी छत्तीसगढ़: विश्व आदिवासी दिवस का आयोजन आगामी 9 अगस्त को किया जाएगा। इस अवसर पर जनजाति समाज के ऐसे विभूतियों जो विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य किए हैं, उनका सम्मान किया जाना है। इनमें शिक्षा, सामाजिक क्षेत्र, समाज सेवा, सांस्कृतिक क्षेत्र, पर्यावरण संरक्षण, खेल कूद, आदिम जाति चित्रकला, कृषि, चिकित्सा इत्यादि के क्षेत्र सम्मिलित हैं। सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग श्री दिलीप हरदाहा ने संबंधित विभागों से उत्कृष्ट कार्य करने वाले जनजाति समाज के विभूतियों की सूची जल्द से जल्द आदिवासी विकास विभाग में उपलब्ध कराने कहा है।

