गरियाबंद छत्तीसगढ़: विगत 21 जुलाई 2024, दिन रविवार को गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर “जय सिंघा ध्रुवा सेवा समिति” के द्वारा सिंघा ध्रुवा गढ़ के भूमका पुजारी गुरुदेव तिरुमाल मंगतू जगत जी और गुरु माता तिरूमया नम्मे जगत जी के निज निवास पाड़ादाह (बार) में गुरु पर्व का भव्य आयोजन किया गया।
इस अवसर पर प्रथम धर्म गुरु पाहंदी पारी कुपार लिंगो, राज गुरु शंभू सेक, 13 मुठवा लिंगो, 12 चेला, 18 पाठ पुरखा शक्ति, देवगन गुरु, भूरा भगत, धनवंतरी को हूम, धुप, दीप करके सेवा अर्जी की गई। इस आयोजन में गोंडवाना लैंड के समस्त जीव जगत और पूरी दुनिया के मानव समुदाय के वैचारिक, मानसिक एकता और समाज के स्वाभिमान एवं सम्मान के लिए विनय और प्रार्थना की गई। साथ ही, प्रत्येक गोत्रावली पाठ को भी याद किया गया, जिसे 16,87,18 पाठ कहा जाता है।
समिति से जुड़े दूर दराज जिलों बलौदाबाजार, गरियाबंद, महासमुन्द, धमतरी, बिलासपुर एवं मुंगेली से गोंड समाज के अलावा अन्य समाज के मातृ शक्ति, पितृ शक्ति, युवा और युवती शक्तियां भी इस भव्य समारोह में सम्मिलित हुए।