नारायणपुर :- नारायणपुर जिला छत्तीसगढ़ में पहली बार कोया मुल्ल सेवा संस्थान के द्वारा बाना बानी को संरक्षित करने के तारतम्य में कोया भाषा (गोंडी, माडिया मुरिया) आधारित सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता परीक्षा दिनांक 9 अक्टूबर 2022 दिन रविवार को शा. स्वामी आत्मानन्द स्नातकोत्तर आयोजन किया गया। इस परीक्षा में सभी प्रश्न पूर्णतः कोया भाषा (गोडी, मुरिया माडिया) में जिला से लेकर देश विदेश तक प्रश्न पूछे गये थे।
आयोजन समिति के अध्यक्ष तिरूमाल कुमुट राय सिंह ने अपनी कोया भाषा गोंडी में परिचय देते हुए बताया की कोया भाषा (गोडी, माडिया, मुडिया) को पूरे विश्व पटल में पहचान दिलाने के साथ-साथ शान्ति स्थापित करना है और आगे बताया की इस परीक्षा में लगभग 300 से 400 लोग नारायणपुर, कांकेर, कोण्डागांव, दंतेवाड़ा ,बीजापुर ,धमतरी दुर्ग जैसे अन्य जिलों से शामिल हुए थे। इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले की 10,001 द्वितीय 5001 तृतीय को 3001 रू पुरस्कारित किया जायेगा, अन्य 20 प्रतिभागियो संस्था के द्वारा प्रमाण पत्र प्रदान किया जायेगा ।
इस परीक्षा को लेकर परीक्षार्थियों में काफी उत्साह नजर आया क्योंकि इस तरह का परीक्षा छ्ग में पहली बार आयोजन हुआ। इससे लोगो में कोया भाषा के प्रति और भी रुझान बढ़ने लगा परीक्षार्थियों ने बताया की इस तरह की प्रतियोगिता परीक्षाए हर वर्ष होनी चाहिए। इस आयोजन समिति के सदस्य कुमुट मेहतूराव होडी, अभिलाल पटटाव, सोमदेर करगा, जैनू उसका, सतप्रसादः करगा, पुनउ करंगा, भुनेश्वर, नेताम सुरज दुग्गा, जैतराव आदि व शामिल रहे।