केवलारी :- ब्लॉक कमेटी कोयतुड़ गोंडवाना महासभा की बैठक विगत दिनों ग्राम कोहका रायखेड़ा में रखी गई जिसमें जिला एवं ब्लॉक के पदाधिकारी द्वारा पहुंचकर ग्राम कमेटी की गठन करने में सहयोग प्रदान किया गया। आयोजित बैठक में सामाजिक आर्थिक शिक्षा व्यवस्था एवं धर्म सांस्कृतिक को लेकर चिंतन किया गया। इसके साथ ही हर ग्राम में पेनठाना स्थापित करके समितियोंका गठन करके आर्थिक रूप से मजबूती प्रदान करने में जनजातीय समाज को एक संगठित होने का निर्णय लिया गया।
आयोजित बैठक में जिला पदाधिकारियों का भी आगमन हुआ। बैठक में उपस्थित पदाधिकारी जिला के मुखिया राधेलाल खुरसंगे, जिला अध्यक्ष सिवनी, हेमराज कुमरे जिला उपाध्यक्ष सिवनी, डी.सी. उइके जिला कोषाध्यक्ष सिवनी, शेरसिंह उइके जिला महासचिव सिवनी, ब्लॉक अध्यक्ष न केवलारी अर्जुन सिंह उइके, मंतलाल पुसाम ब्लॉक उपाध्यक्ष केवलारी, दिनेश शाह मर्सकोले ब्लॉक सचिव केवलारी, हेमराज कुमरे मीडिया प्रभारी, महेश कुमार महासचिव, रामनरेश आर्मो, संतोष पुसाम ब्लॉक प्रवक्ता, दीपसिंह उइके, लोटनसिंह तिलगांम ग्राम एवं क्षेत्रवासी समस्त पदाधिकारियों की उपस्थिति में बैठक सम्पन्न की गई ।