Wednesday, March 12, 2025
Homeभारत32% आरक्षण को लेकर सर्व आदिवासी समाज छत्तीसगढ़ जिला इकाई बिलासपुर ने...

32% आरक्षण को लेकर सर्व आदिवासी समाज छत्तीसगढ़ जिला इकाई बिलासपुर ने अनेको जगह सौपा ज्ञापन

रमेश चन्द्र श्याम, बिलासपुर :- 10 अक्तूबर 2022 को बिलासपुर संभाग में आदिवासियों के लिए 32% आरक्षण बहाली के सर्व आदिवासी समाज एवं अजजा शासकीय सेवक विकास संघ के आव्हान पर ब्लॉक / क्षेत्र स्तरीय धरना प्रदर्शन और  जुलूस में आदिवासी समाज के लोगों ने जोरदार आक्रोश व्यक्त किया।

1. बिलासपुर शहर
शहरी क्षेत्र में सबसे वृहद प्रदर्शंन बिलासपुर में हुआ। बिलासपुर शहर में कोनहेरे गार्डन तिलक नगर में समाज के लोग धरना में बैठे और जिलाधयक्ष के नेतृत्व मे प्रभारी गण  शिवनारायण चेचम जिला अध्यक्ष युवा प्र. के के पैकरा अध्यक्ष कँवर समाज, और अनिल ध्रुव स्टूडेंट एक्टिविस्ट के साथ  वरिष्ठ जन, महिलायें एवं छात्र छात्राएं जुलूस के रूप में कलेक्टरेट पहुंचे और कलेक्टर को ज्ञापन दिए। युवा प्रभाग और गोंड़ समाज, कंवर समाज ने भी अपने लेटर पैड पर ज्ञापन दिए। धरना प्रदर्शन में  प्रमुख रूप से शामिल हुए आयुष सिंह राज प्रदेश सचिव युवा प्र. राजेन्द्र पोरते मीडिया प्रभारी, राजू ध्रुव जिला सचिव, अमृत लाल मारवी उपाध्यक्ष युवा प्र. सिपत परिक्षेत्र, रामनारायां टेकाम नकुल कुमार अध्यक्ष छात्र संघ , कुलदीप सिंह, सचिव छात्र संघ, राजेन्द्र मरकाम, फिरत मरकाम, बद्री खैरवार संगठन मंत्री युवा प्र. परमेश्वर बिनझवार जिला संयुक्त सचिव, बिक्रम साय पैकरा, दिनेश साय, सटलोक साय, लंबोदर साय, आर एन पैकra , देव सिंह कँवर, खेमराज साय अध्यक्ष कँवर समाज युवा प्र, आशुतोष श्याम, मोहनीश श्याम, दामिनी सिंह,रत्न सिंह, किरति कुमार कँवर,  महेश्वर कँवर, योगेश कुमार, शैलेश कुमार, लोमान जगत, देवेन्द्र सिंह, गणेश मरकाम, निलेश कुमार, पुरुषोत्तम खुशरों, द्वारिका जगत, नोहर मरकाम, मोनित कुमार, प्रवीण कुमार, नवीन मसराम, विकास जगत, संदीप कुमार, अरुण कुमार, हितेश मरावी, रूपनारायण नेताम, विशाल श्याम, महेन्द्रपाल आर्मो, देवेन्द्र मरकाम, राज ध्रुव, शिवअ पैकर, निटेश पैकर, व्रजपाल नेताम, परमेश्वर पोरते, प्रकाश कुमार राज सहित अनेकों समाजिक जन शामिल रहे।

2. कोटा (करगी रोड)
जिले का जंगी प्रदर्शन कोटा ब्लॉक में हुआ। कोटा में श्री मनोहर राज जनपद अध्यक्ष के नेतृत्व में प्रभारी गण सर्व मनोहर लाल ध्रुव सरपंच संघ अध्यक्ष कोटा ब्लॉक श्री गोपाल सिंह ध्रुव जिला उपाध्क्ष, निरंजन सिंह पैकरा जिला उपाध्यक्ष, लखन पैकरा के साथ पाँच  हजार से भी अधिक लोगों ने रैली निकालकर  कोटा तहसील आफिस को घेरा। आक्रोशित आदिवासियों की भीड़ रैली के शक्ल में ग्राम मोहाली, टाटीधार, भोसको, आमागोहन, खोंगसरा, तुलुप, सोनसाय नवागांव, डाँड़ बछाली,रिगरीग, बितकुली होते हुए कोटा तहसील कार्यालय पहुंची और सभा में तब्दील हो गई। वरिष्ठ जनों युवा और मातृ शक्तियों का संक्षिप्त उद्बोध्यन हुआ।
इस शक्ति प्रदर्शन कर्मठ लोगों का उल्लेखनीय योगदान रहा : सर्वश्री राजू सिदार, लतेल मरावी, परमेश्वरखुशरों, चमार सिंह पैकर, अंजोर पैकर, दिलीप पैकर, मनोज पैकर, विजय ध्रुव, रामपेरे ध्रुव, शिवरतं करसायल, शिव खुशरों, रविशंकर पैकर, राजकुमार पैकर, धान सिंह आर्मो, अमर सिंह, रघुवीर सिंह आर्मो, सुखदेव पैकरा, अजय पैकरा, संतराम पोरते, शिवमान खुशरों, अश्वनी उद्देश, गोरेलल उद्देश, विजय कोंल, सिद्धार्थ पैकरा, अशोक कोंल, समरु सिंह, श्याम, हरी पैकर, राम कुमार, पैकरा, सुखसागर सिंह पैकरा,  कुंदन सिंह श्याम, निरपाल सिंह, बाबुलाल, पवन सिंह, संतकुमार पैकर, पंचराम भानु, पवनसिंह पोरते, हुकूम पोरते, श्रीमती ललिता  पैकरा, अशोक कोंल, सुरति खुशरों, जमुना पैकरा,, जलकुंवर, ड्रौपती आर्मो, चंद्रकली, मनबाहर सिंह, धरमराज, विद्यासागर, हेमसिंह, महेंद्र पैकरा, बिरहुल सिंह पैकरा,बेडराम, शिल्पा पैकरा, मोतीराम  भानु, ब्रिजभान सिंह श्याम, गिरवार सिंह नेटी, गणेश सिंह पैकर, कैलाश सिंह पैकरा, गजेन्द्र पैकरा, केशव पैकरा, सुकपाल पैकरा, कुंजरांम ध्रुव, लला सिंह, मोतीलाल पोरते, श्रवण जगत, सावन, त्रिलोचन, चिंता, जवाहर नेताम सहित अनेकों लोगों का योगदान रहा, बिलासपुर के आंदोलन के समापन पश्चात जिला अध्यक्ष के साथ अमृतलाल मरावी, राजेन्द्र मरकाम, परमेश्वर बिन्झवार, बद्री खैरवार आदि भी कोटा के धरना प्रदर्शन में सम्मिलित हुए। कार्यक्रम के समापन पश्चात समीक्षा बैठक के साथ आगामी कार्यक्रम महामहिम राज्यपाल के उपस्थिति में आदिवासी सम्मेलन करवाने पर विचार विमर्श हुआ।

3. बिल्हा
बिल्हा में भूपेन्द्र मरकाम ब्लॉक अध्यक्ष के नेतृत्व में आंदोलन प्रभारीगण  सर्व श्री / श्रीमती सुभाषिणी मरवी ब्लॉक अध्यक्ष महिला प्र. महासिंह नेताम ब्लॉक अध्यक्ष युवा प्र. जदुनाथ सिंह उईके जिला संयुक्त सचिव अनिल मरावी सचिव के साथ क्षेत्र के सैकड़ों सामाजिक जनों युवाओ एवं महिलाओं ने एस डी एम बिल्हा को ज्ञापन दिया। जिनमे रूप से रामनाथ कतलम, सलकू मरकाम, गंगाराम छेदईहा कार्यकारी अध्यक्ष, गीतरं मरकाम,राजेन्द्र मरकाम, गणपत मरकाम, श्रवण छेदईहा,विनोद मरावी,कमल किशोर मरावी, रमेश मरकाम,महायसिंह मरावी, सन्तोष पोरते विश्राम उईके, उत्तरा मरकाम,तुलसी जगत, धाननु नेताम,रामसिंह नेताम, दुकालू मरावी, सुनीता जगत,रामेश्वरी मरकाम,रामेश्वरी मरावी,उषा, कमाल,रुपौटीन, gsu इंदर, संजु,प्रमोद, सतीश कुमार, प्रदीप कुमार, रमेश कुमार,निलेश सहित अनेकों कार्यकर्ता शामिल रहे।

4. रतनपुर
रतनपुर क्षेत्र के लोगों ने युवराज प्रधान प्रदेश उपाध्यक्ष के नेतृत्व में रतनपुर तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा। साथ रहे सर्वश्री मखनलाल नेताम, राजकुमार मरकाम जनपद सदस्य, सीताराम जगत सहित कई सामाजिक जन उपस्थित थे ।

5. बेलगहना
बेलगहना में विजय ध्रुव अध्यक्ष बेलगहना परिक्षेत्र तथा परमेश्वर राज खुशरों के नेतृत्व में मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार को ज्ञापन दिया। सर्वश्री विजय कोंल उपाध्यक्ष, ललित पैकरा अध्यक्ष महिला प्र.  सुरति खुशरों, जल कुँवर,निर्मला, प्रमिला, उदय पैकर, कमला खुशरों, सोनम, रिंकी तथा यक्षमती द्रौपती मार्को, कमाल पोरते सहित क्षेत्र के सम्मानित जन साथ रहे ।

6. सकरी (तखतपुर)
सकरी तखतपुर ब्लॉक के सँकरी में श्री परमेश्वर कुमार बिनझवार जिला संयुक्त सचिव के नेतृत्व में तहसीलदार को  मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया गया। साथ रहे सर्व श्री बद्री खैरवार जिला संगठन मंत्री युवा प्रभाग नीलकंठ बिन्झवार, नंदलाल बिन्झवार, विजय बिन्झवार सहित क्षेत्र के सम्मानित कई लोग।

7. रायगढ़  पुसौर ब्लॉक
रायगढ़ पुसौर ब्लाक में भवानी सिंह सिदार ब्लॉक अध्यक्ष के नेतृत्व में धरण प्रदर्शन के साथ तहसीलदार को मुख्य मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया। आंदोलन में कु दिजोरी सिंह ब्लॉक अध्यक्ष महिला प्र. श्रीमती सूर्यकांती सिंह, सत्यवती सिदार, धनसिंह ओट्टी, प्रताप नेताम सहित अनेकों प्रबुद्ध जन शामिल रहे ।
घरघोड़ा में श्रीमती सुलोचना राठिया ब्लॉक अध्यक्ष महिला प्र के नेतृत्व में  धरना प्रदर्शन के साथ एसडीएम को ज्ञापन दिया गया। खरसिया में काशी सिदार (जगत) के ब्लॉक अध्यक्ष के नेतृत्व में के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन के साथ एसडीएम को ज्ञापन दिया गया ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

विज्ञापन

- Advertisment -

देश

Recent Comments

MarcusTweli on Home
WilliamCen on Home
WileyCruri on Home
Williamincal on Home
JasonGef on Home
Roberthef on Home
RussellPrell on Home
Tommykap on Home
DavidMiz on Home
SonyaKag on Home