Vijay markam, Manendragarh: गोंडवाना स्टूडेंट्स यूनियन जिला-एमसीबी छत्तीसगढ़ के तत्वावधान में गोंडवाना सम्राज्य की शासिका महारानी दुर्गावती मंडावी जी का 460 वां शहादत दिवस कार्यक्रम डोमनापारा मनेन्द्रगढ़ में मनाया गया।
इस कार्यक्रम की शुरुआत गोंगपा एमसीबी के जिलाध्यक्ष केवल सिंह मरकाम, चिरमिरी शहरी जिलाध्यक्ष शेख स्माइल खान, युवा मोर्चा एमसीबी मीडिया प्रभारी विजय मरकाम, जीएसयू जिला अध्यक्ष वीर सिंह उईके, जिला उपाध्यक्ष हंसवती श्याम, व जीएसयू के समस्त छात्र छात्राएं व ग्रामिणो के उपस्थित में महारानी दुर्गावती मंडावी जी के छायाचित्र में द्विप प्रज्वलित व हल्दी चावल के तिलक लगाकर की गई।
महापुरुषों के आदर्शों को आत्मसात करने के लिए प्रेरित किये
गोंडवाना स्टूडेंट्स यूनियन के नेत्री व इस कार्यक्रम की संचालिका रायताड़ हंसवती श्याम जी ने अपने वक्तव्य में महारानी दुर्गावती मंडावी जी के शौर्य पराक्रम और वीरता को याद करते हुए कहा कि आज के युवा पीढ़ी लगातार समाजिक गतिविधियां नेंग दस्तूर व देश के महापुरुषों आदर्शों को भूलते जा रहे हैं। उन युवा पीढ़ी को हमें अपने महापुरुषों के आदर्शों के बारे में जागरूक करना है। ताकि हम सब महापुरुषों के आदर्शों को आत्मसात कर एक सभ्य शिक्षित समाज व राष्ट्र क निर्माण कर सके।
वहीं इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गोंडवाना गणतंत्र पार्टी एमसीबी के जिलाध्यक्ष केवल सिंह मरकाम जी ने अपने उद्बोधन में महारानी दुर्गावती मंडावी जी के इतिहास को स्मरण करते हुए कहा कि जिस प्रकार महारानी दुर्गावती मंडावी जी ने राज्य धर्म, और स्वाभिमान के लिए कभी समझौता नहीं किये उसी प्रकार हमें भी अपने मान स्वाभिमान व अपने संवैधानिक अधिकारों के प्रति समझौता नहीं करना चाहिए। हमें दुर्गावती मंडावी जैसे अपने संवैधानिक अधिकारो के प्रति आवाज़ बुलंद करना होगा। तभी हम अपने संवैधानिक अधिकार, जल, जंगल जमीन को सुरक्षित रख सकेंगे।
शिक्षा व संवैधानिक अधिकारों के प्रति जागरूक किये
वहीं शेख़ इस्माईल ख़ान जी ने अपने वक्तव्य में महारानी दुर्गावती मंडावी जी के वीरता को सलाम करते हुए कहा कि महारानी दुर्गावती मंडावी जी आज के नारीशक्ति के लिए प्रेरणा क केन्द्र हैं। उन्होंने विकट परिस्थिति में अपने दृढ़ संकल्प, व साहस से गोंडवाना की कुशल शासिका रहीं है। उन्होंने उपस्थित छात्र छात्राओं को शिक्षा और संवैधानिक अधिकारों के प्रति जागरूक किये।
वहीं उपस्थित गोंडवाना स्टूडेंट्स यूनियन के पदाधिकारियों द्वारा शिक्षा, स्वास्थ्य,रोजगार, संस्कृति, आदि विषयों पर चर्चा की गई। इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में प्रमुख रूप से गोंगपा एमसीबी के जिलाध्यक्ष केवल सिंह मरकाम, चिरमिरी शहरी जिलाध्यक्ष शेख स्माइल खान, युमों जिला मीडिया प्रभारी विजय मरकाम, जीएसयू जिलाध्यक्ष एमसीबी लयोर वीर सिंह उईके, जिला उपाध्यक्ष हंसवती श्याम, जिला सचिव गोरेलाल मरकाम, जीएसयू जिला मीडिया प्रभारी समयलाल उदय, ब्लॉक उपाध्यक्ष केल्हारी विजय पावले,ब्लॉक कोषाध्यक्ष संगीता श्याम, खेल प्रकोष्ठ ब्लॉक अध्यक्ष आंचल श्याम, मनेन्द्रगढ़ ब्लॉक महासचिव आसमानी कुसरो, सांस्कृतिक प्रकोष्ठ ब्लॉक उपाध्यक्ष दुर्गा पावले, व सैकड़ों गोंडवाना स्टूडेंट्स यूनियन, गोंगपा के पदाधिकारी गण, व नन्हे मुन्ने बच्चों ग्रामीणों के गरिमामय उपस्थिति में कार्यक्रम सफल हुई।