जनकपुर एम.सी.बी. / ग्राम जनकपुर में 09 जून 2004 को कोया पुनेम् गोंडवाना महासभा छत्तीसगढ़ की ब्लाक स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया, यह कार्यक्रम तिरुमाल शंकर सिंह नेटी जी ब्लॉक अध्यक्ष की अध्यक्षता में किया गया। बैठक के मुख्य अतिथि तिरुमाल राय सिंह श्याम जी (प्रदेश अध्यक्ष) और विशिष्ट अतिथि तिरुमाल मोहन सिंह परस्ते जी (जिला अध्यक्ष, एमसीबी) थे।
मुख्य अतिथि तिरुमाल श्याम सिंह मरकाम ने जल, जंगल और जमीन की लड़ाई लड़ने वाले जननायक भगवान बिरसा मुण्डा जी को सादर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि समाज का उत्थान और विकास ग्राम कमेटी के गठन के माध्यम से संभव है। उन्होंने ‘अन्न बचत‘ (एक मुठ्ठी चावल) योजना का उल्लेख किया और ग्राम में एक खाता खोलकर निरंतर संचालन करने पर बल दिया। अध्यक्ष तिरुमाल नेटी ने अपने उद्बोधन कहा की समाज में आर्थिक मजबूती और सामाजिक सामूहिक नशा सेवन के प्रभावों पर बात की। उन्होंने संगठन और शिक्षा पर भी सवाल उठाए।
बैठक में एमसीबी जिला अध्यक्ष सहित वरिष्ठ समाज सेवक तिरुमाल रामदेव परस्ते, सुखलाल सिंह मरावी, माया प्रताप सिंह परस्ते ने अपनी आवाज प्रस्तुत की। अन्य उपस्थितगणों में जय दिनेश वर्मा, बलजोर सिंह अरमोर (शिक्षक), अर्जुन सिंह परस्ते (ब्लाक सचिव), रामबहोर सिंह मरकाम, राम प्रसाद सिंह मरकाम, पृथ्वी सिंह मरावी, पुण्यदेव सिंह नेटी, रामसेवक सिंह नेटी, रामपति सिंह परस्ते, कमलभाल सिंह उईके, राजपाल सिंह, मनराखन सिंह सहित अन्य लोग भारी तादात में उपस्थित थे।
इस प्रकार, बैठक का समापन समाज के उत्थान और विकास के महत्वपूर्ण मुद्दों पर विचार-विमर्श के साथ हुआ।