Monday, August 25, 2025
Homeछत्तीसगढ़खाद्य विभाग की तत्परता से पूंजी ग्राम के बुजुर्ग परिवार को मिला...

खाद्य विभाग की तत्परता से पूंजी ग्राम के बुजुर्ग परिवार को मिला राशन

Manendragarh: आज 31 मई 2024 को हरिभूमि अखबार में लेख छपा था कि “ भरतपुर अनुभाग के पूंजी ग्राम पंचायत के निवासी श्री रामनाथ यादव को दो माह से अप्रैल एवं मई 2024 का खाद्यान्न प्राप्त नहीं हुआ है।“ इस विषय पर कलेक्टर के निर्देश पर संज्ञान लेते हुए खाद्य निरीक्षक भरतपुर द्वारा विक्रेता शासकीय उचित मूल्य दुकान 532005058 चंद्र प्रताप से जानकारी लेने पर यह पता चला कि रामनाथ यादव एवं उनकी पत्नी को दो माह की खाद्यान्न की आपूर्ति की जा चुकी है। रामनाथ यादव की उम्र अधिक होने के कारण उनका फिंगर वेरिफिकेशन ई-पॉस मशीन में नहीं हो पा रहा था। परिवार में दो सदस्य है। पत्नी श्रीमती रतन बाई राशन कार्ड मुखिया मानसिक रूप से बीमार रहती है। इस कारण से फिंगर वेरिफिकेशन में समय लगा और खाद्यान्न वितरण में विलंब हुआ। परन्तु उक्त हितग्राही को राशन कार्ड क्रमांक 2223845879840 में 30 अप्रैल 2024 को माह अप्रैल का चावल, शक्कर एवं नमक तथा माह मई का चावल वितरण किया गया है। पुनः माह मई का शक्कर एवं नमक 12 मई 2024 को वितरण किया गया है।

RELATED ARTICLES

विज्ञापन

- Advertisment -

देश

Recent Comments