जबलपुर :- सामुदायिक भवन, व्हीकल मोड़ रांझी, जबलपुर में गोंड समाज महासभा मध्यप्रदेश की प्रथम प्रदेश स्तर की बैठक 2 अक्टूबर 2022 को समस्त प्रकोष्ठों के पदाधिकारियों के साथ की गई। बैठक की शुरूआत प्रकृति शक्ति फड़ापेन गोंगो व महापुरुषों के छाया चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर, उपस्थित पदाधिकारियों की हल्दी चांवल से स्वागत के उपरांत गोंड समाज महासभा के विभिन्न जिला, ब्लॉक, सर्किल, ग्राम पदाधिकारी जो असमय पेनवासी हो चुके, उन्हें एक मिनट का मौन रखकर श्रध्दांजलि अर्पित किया गया। तदोपरांत बैठक में महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की गई।
इस बैठक के संबंध में उक्त जानकारी देते हुये रविन्द्र परते प्रदेश स्तरीय आर्थिक शैक्षणिक प्रकोष्ठ गोंड समाज महासभा मध्यदेश ने बताया कि जिसमें सर्व प्रथम तिरू. बी. एस. परतेती द्वारा प्रदेश के आय व्यय की आडिट रिपोर्ट प्रस्तुत की जिसे सर्वसम्मति से करतल ध्वनी से पास किया गया। इसके साथ ही प्रदेश भर के 35 जिलों में कार्यरत समिति व प्रकोष्ठों द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी और संतोषजनक पाया और आगे कार्ययोजना बनाकर कार्य करने विभिन्न प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित करने रखा गया। वहीं भोपाल जिला समिति द्वारा बताया गया कि भोपाल में गोंड समाज का प्रदेश स्तरीय गोंड भवन के निर्माण हेतु भूमि का चयन किया जा चुका है। गोंड भवन भूमि का मूल्य लगभग एक करोड़ होगा जिसे प्रदेश के सभी जिलों के सहयोग से क्रय किया जाएगा।

वही जिला हरदा में गोंड भवन के निर्माण हेतु शासकीय भूमि आवंटित हो चुकी है। इसके साथ ही शासन द्वारा निर्माण हेतु 50.00 लाख की राशि स्वीकृत की गई है। निर्माण कार्य शीघ्र ही प्रारंभ किया जाएगा । जिला सीधी में शहर के चौराहे पर वीरांगना रानी दुर्गावती प्रतिमा स्थापन का कार्य पूर्ण हो चुका है। जिला सिवनी में जगह – जगह गोंड भवन का निर्माण, वीरांगना रानी दुर्गावती, राजा दलपत शाह, महाराजा शंकर शाह कुंवर रघुनाथ शाह प्रतिमा स्थापित बड़ा देव पेन ठाना निर्माण हो चुका है। इसके साथ ही सिवनी शहर के मध्य स्थित दलसागर तालाब के बीच टापू पर गोंड राजा दलपत शाह की प्रतिमा स्थापना की स्वीकृति शासन से प्राप्त हो चुकी है ।
वही सागर जिले के बड़तूमा मकरोनिया में भव्य बड़ादेव ठाना निर्माण किया जा चुका है, केसली में वीरांगना रानी दुर्गावती मडावी प्रतिमा स्थापित किया गया है, भवन निर्माण हेतु सागर में भूमि आरक्षण हेतु कार्यवाही प्रगति पर है। दमोह जिले में भवन निर्माण हेतु शासकीय नजूल की भूमि प्रस्तावित की जा चुकी है। इसी प्रकार प्रदेश भर के जिले से आए पदाधिकारियों ने अपना लेखा जोखा प्रस्तुत किया और किए गए विकास कार्यों का विवरण प्रस्तुत किया। सीधी जिले के गोंड समाज महासभा द्वारा लिखित प्रकाशित सामाजिक नेटवर्क मार्गदर्शिका भाग-2 पुस्तक जीरो से जिन्दगी की शुरूआत का विमोचन करतल ध्वनी से किया गया।