Wednesday, August 27, 2025
Homeभारतजबलपुर जिले के हर ग्राम,नगर ब्लाक, सर्किल, जनपद स्तर पर प्रकोष्ठ व...

जबलपुर जिले के हर ग्राम,नगर ब्लाक, सर्किल, जनपद स्तर पर प्रकोष्ठ व कमेटियां गठित की जाएगा 

जबलपुर :- सामुदायिक भवन, व्हीकल मोड़ रांझी, जबलपुर में गोंड समाज महासभा मध्यप्रदेश की प्रथम प्रदेश स्तर की बैठक 2 अक्टूबर 2022 को समस्त प्रकोष्ठों के पदाधिकारियों के साथ की गई। उक्त बैठक में निम्नलिखित प्रस्ताव पास किये गए जिसमें गोंड समाज महासभा मध्यप्रदेश का वर्ष में दो बार प्रदेश स्तरीय बैठक का आयोजन किया जाएगा, जो माह अप्रैल और अक्टूबर में रखी जाएगी प्रदेश के सभी जिलों में 100% मेंबरशिप अभियान चलाया जाए। इसके साथ ही प्रत्येक जिले के ग्राम नगर ब्लाक सर्किल, जनपद स्तर पर प्रकोष्ठ व कमेटियां गठित की जाए वहीं गोंड गोंडी गोंडवाना की एक समाज एक रीति एक रिवाज और एक आवाज की मूल धारना को हर ग्राम, ब्लाक में लागू किया जाए। प्रत्येक तहसील और जिला स्तर पर पालन किया जाए। प्रत्येक जिले में पेन ठाना एवं भवन निर्माण किया जाए। माह में एक बार प्रत्येक कमेटीयों की संयुक्त बैठक की जाए तथा रजिस्टर में सदस्यों की उपस्थिति व बैठक की कार्यवाही दर्ज की जाए। सदस्यता शुल्क वार्षिक 50/- रुपये जामा कर कुल राशि का 25% ब्लाक कमेटी 25% जिला कमेटी व 50% प्रदेश कमेटी के बैंक खाते में समायोजित की कमेटी द्वारा गोंड समाज महासभा के नाम बैंक में खोला जाए जिसका संचालन अध्यक्ष, कोषाध्यक्ष और सचिव के संयुक्त हस्ताक्षर से किया जाए, प्रदेश प्रबंध कार्यकारिणी यथावत रखी जाए, संभाग स्तर पर समस्त कमेटी / प्रकोष्ठ का गठन किया जाएगा ।
RELATED ARTICLES

विज्ञापन

- Advertisment -

देश

Recent Comments