Tuesday, August 26, 2025
Homeछत्तीसगढ़पीला चावल देकर मतदाताओं को दे रहे है मतदान करने का निमंत्रण

पीला चावल देकर मतदाताओं को दे रहे है मतदान करने का निमंत्रण

Manendragarh: कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री डी. राहुल वेंकट के निर्देशानुसर जिला स्वीप नोडल अधिकारी नितेश उपाध्याय के मार्गदर्शन में मतदाता जागरूकता के तहत जिले में अभिनव पहल करते हुए पीले चावल के माध्यम से 07 मई 2024 को मतदान हेतु प्रत्येक मतदाता को जागरूक किया जा रहा है। शिक्षक, आगंनबाड़ी कार्यकर्ता व मितानिनों द्वारा घर-घर जा कर पीले चावल व पाती के माध्यम से मतदान केंद्र पहुंचने का निमंत्रण दिया जा रहा है। मतदान के लिए प्रेरित करने का यह जन जागरूकता अभियान घर घर तक दस्तक दे रहा है। शिक्षक, आगंनबाड़ी कार्यकर्ता व मितानिनों, एनआरएलएम की दीदियां जिले के सभी विकासखण्ड, जनपद, नगर पंचायत और ग्राम पंचायतों में घर घर जाकर पात्र मतदाताओं को लोकसभा सामान्य निर्वाचन के तीसरे चरण में 07 मई 2024 को पीला चावल से निमंत्रण देकर मतदान केंद्र पहुंचने को प्रेरित कर रही है।

इसके साथ ही इनके द्वारा मतदाताओं को वोट के महत्व के बारे में जानकारी दी जा रही है औैर जगह- जगह समूह बनाकर मतदान करने हेतु शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन भी किया जा रहा है। मतदाताओं को लोकतंत्र की इस महापर्व में मताधिकार का प्रयोेग कर उनकी भागीदारी को सुनिश्चित करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।

मतदाता जागरूकता कार्यक्रम अंतर्गत यह कार्यक्रम कई ग्राम पंचायतों में शिक्षकों व आगंनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा संयुक्त टीम बना कर किया जा रहा है। यह अभियान नगर पंचायत खोंगापानी, नगर पालिका मनेंद्रगढ़, नगर निगम चिरमिरी तीनों विकासखण्ड भरतपुर, मनेंद्रगढ़ तथा खड़गवां के सभी पंचायतों में लोगों को जागरूक किया जा रहा है। भरतपुर विकासखण्ड के दूरस्थ ग्रामों में भी पीला चावल देकर ग्रामीण मतदाताओं को मतदान करने के लिए न्योता दिया जा रहा है। जिससे जिले में शत प्रतिशत मतदान हो सके। घर में पीला चावल के माध्यम से निमंत्रण पाकर मतदाता उत्साहित नजर आ रहें है और इस अनोखी पहल की सहराना भी कर रहें है।

RELATED ARTICLES

विज्ञापन

- Advertisment -

देश

Recent Comments