रमेश चन्द्र श्याम रायपुर :- दिनांक 08.10.2022 को कंवर समाज भवन टाटीबंध रायपुर में सर्व आदिवासी समाज और शासकीय कर्मचारी विकास संघ की प्रदेश स्तरीय बैठक हुई। जिसमें आदिवासी विधायक और मंत्रियों को भी आमंत्रित किया गया था। उनके लिए नाम के लेबल सहित कुर्सियाँ लगाई गई थी। कार्यक्रम के समापन तक कुर्सियाँ खाली रही। विरोध स्वरूप उन कुर्सियों पर कोई नहीं बैठे। बस्तर क्षेत्र से तीन विधायक सर्व श्री मनोज मंडावी भानुप्रतापपुर, विक्रम मंडावी बीजापुर और राजमन बेंजाम चित्रकोट ही उपस्थित रहे। सर्व सम्मति से 10.10.2022 को प्रत्येक ब्लॉक में धरना, प्रदर्शन और जुलूस के साथ महामहिम राज्यपाल और मुख्यमत्री के नाम एसडींएम या अन्य सक्षम राज्य अधिकारी को ज्ञापन देना है। 15 नवंबर 2022 को प्रदेश व्यापी महाबन्द भी प्रस्तावित है।
बैठक के दौरान ही मा. कवासी लखमा से संदेश प्राप्त हुआ कि मुख्यमंत्री समाज प्रमुखों से मिलन चाहते हैँ। सभी सभासद मा कवासी लखमा के निवास पहुंचे। विस्तार से आदिवासी आरक्षण में कटौती पर उनसे चर्चा हुई। तदुपरांत चुनिंदा समाज प्रमुकक्षों और जिला अध्यक्षी के प्रतिनिधि मण्डल जिनमे प्रमुख रूप से सर्व श्री भगवान सिंह रावटे, अकबर राम कॉर्राम, मानक दरपट्टी, जीवराखंन लाल मरई, रमेश चंद्र श्याम, कमलेश ध्रुव, सदेसिंह कॉमरे, मोहन कॉमरे,भीखम सिंह ठाकुर जयपाल सिंह ठाकुर आदि तीनों विधायकों और मा.कवासी लखमा के अगुवाई मे मुख्यमंत्री निवास पहुचे। मुख्य मंत्री महोदय ने उन आदिवासी अधिकारियों की खूब खिचाई की जो अब नेता बनने का सपना देख रहे हैँ। उनका कहना था आप ही लोग तो बड़े बड़े अधिकारी थे उस समय खामियों को क्यों नहीं सुधारे। मुख्य मंत्री भूपेश बघेल ने समाज को बाते कि आगामी 17 अक्टूबर को केबिनेट की बैठक में विभिन्न विकल्पों पर विचार कर निर्णय लिया जाएगा और 32% आरक्षण तथा पाँचवी अनुसूचित क्षेत्र जैसे सरगुजा एवं बस्तर संभाग मे तृतीय और चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी की भर्ती में जनसंख्या के अनुरूप आदिवासियों के लिए असीमित आरक्षण को बरकरार रखने के लिए उचित कदम उठाया जाएगा। आखिर में सर्व सम्मति से यह तय किया गया कि सर्व आदिवासी समाज का आंदोलन यथावत चलता रहेगा, और 10.10.2022 को हरेक ब्लॉक में धरना प्रदर्शन, जुलूस के साथ राज्यपाल मुख्य मन्त्री के नाम ज्ञापन दिया जाएगा।
बिलासपुर से कंवर समाज भवन के बैठक में शामिल हुए सर्व श्री / श्रीमती सविता साय कंवर सुभाष परते प्रदेश अध्यक्ष युवा प्र. रिखीराम नेताम जिला महासचिव, शिव नारायण चेचाम जिला अध्यक्ष युवा प्र, प्रेमसागर मरकाम जिला उपाध्यक्ष छेदीलाल नेताम, कार्यकारी ब्लॉक अध्यक्ष सिपत परिक्षेत्र, अमृतलाल मरावी उपाध्यक्ष युवा प्र सिपात परिक्षेत्र, के के पैकरा अध्यक्ष कंवर समाज बिलासपुर देव सिंह कंवर, तरुण पैकरा, बलराम खैरवार, राजकुमार खैरवार, रामचन्द्र खैरवार, कृष्ण कुमार खैरवार महेंद्र बिनझवार सहित अनेकों सामाजिक प्रबुद्धजन शामिल थे ।