Wednesday, August 27, 2025
Homeछत्तीसगढ़सामान्य प्रेक्षक ने एमसीएमसी कक्ष का किया अवलोकन

सामान्य प्रेक्षक ने एमसीएमसी कक्ष का किया अवलोकन

Manendragarh: भारत निर्वाचन आयोग द्वारा छत्तीसगढ़ के कोरबा संसदीय क्षेत्र-04 लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिए नियुक्त सामान्य प्रेक्षक श्री कैलाश सुखदेव पगारे ने 21 अप्रैल 2024 को लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के लिए गठित जिला स्तरीय मीडिया प्रमाणन एवं अनुवीक्षण समिति (एमसीएमसी) कक्ष का अवलोकन किया। उन्होंने वहां इलेक्ट्रानिक मीडिया इकाई, प्रिंट मीडिया इकाई, सोशल मीडिया इकाई का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि निर्वाचन महत्वपूर्ण कार्य है। अभ्यर्थियों के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा तय की गई व्यय सीमा का आकलन करने के लिए मीडिया प्रमाणन एवं अनुवीक्षण समिति के कार्य भी महत्वपूर्ण है। उन्होंने मॉनिटरिंग टीम द्वारा तैयार की गई राजनीतिक दलों के संबंध में प्रकाशित प्रिंट मीडिया के समाचार पत्रों की कतरन का अवलोकन किया। साथ ही सोशल मीडिया के कार्यों का भी अवलोकन करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

सामान्य प्रेक्षक श्री पगारे ने कहा कि जिन अधिकारियों और कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है वे नियमित उपस्थित रहेंगे तथा अपने कर्तव्यों का निर्वहन करेंगे। इस दौरान उन्होंने एमसीएमसी में किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की। एमसीएमसी समिति में इलेक्ट्रानिक मीडिया इकाई, प्रिंट मीडिया इकाई, सोशल मीडिया इकाई के लिए अलग-अलग टीम बनाई गई है। सभी टीम में अधिकारियों और कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है जो 24×7 घंटे निगरानी रख रही है। अवलोकन के दौरान कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री डी. राहुल वेंकट, उप जिला निर्वाचन अधिकारी अनिल सिदार, निर्वाचन सुपरवाइजर श्री सतीश द्विवेदी, सहायक सूचना अधिकारी श्री लोकेश्वर सिंह, सहित एमसीएमसी टीम के सदस्य उपस्थित थे। 

RELATED ARTICLES

विज्ञापन

- Advertisment -

देश

Recent Comments