मनीष सिंह धुर्वे जीपीएम :- धर्मगढ़ धनपुर जिला गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में बुढ़ादेव गोंगो के पश्चात ग्राम वासियों तथा आसपास के समाज सेवियों की आपार उपस्थिति में क्षेत्रीय विधायक मरवाही डॉ के के ध्रुव द्वारा हासपेन धोकल सिंह सांड्या समाज सेवी ग्राम भैंसवाही जिला मण्डला का आदम कद मूर्ति का अनावरण किया गया इस अवसर पर आयोजित लोक संस्कृति कला मंच बस्ती बगरा द्वारा शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया बुढ़ा देव सुमरनी करमा एवं बार नृत्य प्रस्तुत किया गया अपने उद्बोधन में पूर्व विधायक ठाकुर पहलवान सिंह मराबी ने आदिवासियों की रीति रिवाज संस्कृति परंपरा को बताया भूलना नहीं चाहिए हमें पुर्वजों की बताई बातों को विशिष्ट अतिथि के रुप में तिरु हरिसिंह मराबी भैंसवाही द्वारा समाज में रुढ़ि प्रथा पर प्रकाश डाला गया रुढ़ि प्रथा को संविधान के द्वारा बल प्राप्त है हमें अपने रीति रिवाज परम्परा को हमें नहीं भूलना चाहिए हमारे प्रकृति धर्म का निर्वहन करते हुए समाज में जागृति अभियान चलाने हेतु कहा गया बीच बीच में सांस्कृतिक कार्यक्रम ने समां बांधा लोग अपने जगह पर थिरकते नजर आ रहे थे कार्यक्रम का सफल संचालन तिरु प्रहलाद सिंह मरावी ने किया।