कुंवर ईश्वर शाह गोंड केवलारी/उगली M.P. :- सर्किल कमेटी उगली उप तहसील केवलारी जिला सिवनी के तत्वधान में ग्राम चिखली में सात दिवसीय संगीतमय कोया पुनेम सत्संग गोंडी गाथा प्रारंभ होने वाला है कार्यक्रम 9 अक्टूबर 2022 से 15 अक्टूबर 2022 तक जिसमें पारी पहांदी कुंपार लिंगो जन्मोत्सव के अवसर संगीतमय कोया पुनेम सत्संग गोंडी गाथा रखा गया है । जिसमें गोंडी धर्माचार्य कोया पुनेमचार्य भुमका तिरुमाल शंकरशाह इरपाचे जी के मुखारविंद उसे जिसमें गोंडी धर्म भाषा रीति रिवाज संस्कृति तीज त्यौहार बड़ादेव बूढ़ादेव जीवजगत उत्पत्ति की दर्शन कराया जाएगा । अभी कोयतूर सगा समाज जनजातीय समाज पहुंचकर कोया पुनेम का आनंद लेवे कार्यक्रम की कार्यकारिणी दिनांक 9 अक्टूबर 2022 दिन रविवार को समय 9:00 बजे से कलश यात्रा एवं ग्राम के सभी देवी देवताओं को गोंगो उपरांत पंचकलश ज्योति स्थापना एवं देव सुमरनी होगी एवं 10 अक्टूबर से दादा शंकर शाह इरपाचे जी के मुखारविंद से जीव जगत उत्पत्ति के बारे में बताएंगे कार्यक्रम अध्यक्ष महासिंह मरकाम,चिंतामण धुर्वे उपाध्यक्ष,रतिराम कुमरे कोषाध्यक्ष,माखनलाल कुमरे सचिव, शिवलाल मरावी सहसचिव आयोजक समिति गोंड समाज महासभा ग्राम कमेटी चिखली खरपरिया द्वारा आयोजित किया जाएगा !