Ambikapur chhattisgarh: कल दिनांक 06 अप्रैल 2024 दिन शनिवार को होटल आर्यन में सरगुजा के सभी कलाकारों का स्नेह मिलन समारोह श्री लक्ष्मी प्रकाश जयसवाल जी के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ । इस कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि इप्टा के वरिष्ठ रंगकर्मी व अनुभवी कलाकार ,अभिनेता श्री कृष्णानंद तिवारी जी रहे।
यह कार्यक्रम सरगुजा सिने आर्ट एशोसिएशन एवं लायरा फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में पधारे वरिष्ठ साहित्यकार रंजीत सारथी जी ने कहा कि हमारे सरगुजा संभाग में पहली बार लंबे अंतराल के बाद संपूर्ण कलाकारों को एक मंच पर लाने एवं उनके हक अधिकार मान सम्मान व स्वाभिमान के लिए मुखर होने के लिए एक शसक्त मंच की आवश्यकता थी जिसे सरगुजा सिने आर्ट एशोसिएशन ने पूरा किया है। उन्होने यह भी कहा कि सरगुजा में एक से बढ़कर एक कलाकार हैं । प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है फिर भी आज तक छत्तीसगढ़ में सरगुजा के कलाकारों के साथ दोयम दर्जे का व्यवहार होता रहा है। उनके प्रतिभा का उचित सम्मान आज तक प्राप्त नहीं हुआ। वास्तविक सत्य तो यही है।
जबकि छत्तीसगढ़ में सरगुजा की अपनी अलग पहचान हैं। यहां कि बोली भाषा , संस्कृति , लोक परंपराएं , लोक गीत सबकुछ अपने आप में उत्कृष्ट है। जरूरत है इसे सहेजने की । इसके लिए हम सबको एक मंच पर आकर एक जुट होकर काम करने की आवश्यकता है। आज इस स्नेह मिलन समारोह पर सभी से आवाहन करता हूं कि आप सरगुजा के सभी विधाओं के पारंगत कलाकार एक मंच पर आएंगे और इस मुहिम को आगे बढ़ाएंगे। इस तरह आपने सरगुजा सिने आर्ट एशोसिएशन के इस बढ़ते कारवां को आगे बढ़ाने में हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया। इसी कड़ी में अम्बिकापुर से मीना वर्मा जी ने भी सरगुजा सिने आर्ट एशोसिएशन के कलाकारों को एक मंच पर लाने की कोशिश व रंगमंच को पुन: स्थापित करने की पहल का शानदार स्वागत व समर्थन किया। और बताया कि कभी हम लोग भी नाटक ,रंगमंच किया करते थे । आज पुन: इस पुनीत कार्यक्रम का हिस्सा बनना मेरे लिए बहुत खास है। आपने कहा कलाकारों की कमी नहीं है पर एकजुटता की अवश्य कमी है। बुद्धम श्याम जी के नेतृत्व में सभी कलाकार जिस तरह एकजुट हो रहे हैं इससे अवश्य सरगुजा रंगमंच के माध्यम से आने वाले नये पीढ़ी , उभरते कलाकारों को सशक्त मंच प्राप्त होगा। आपसी सामंजस्य ,एकता सांस्कृतिक सामर्थ , सामाजिक सौहार्द्र के साथ- साथ नाट्य, कला क्षेत्र में सरगुजा के कलाकारों को पहचान मिलेगा। इसके लिए आपने भी हर संभव मदद करने की बात कही। इसी कड़ी में कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि आदरणीय कृष्णानंद तिवारी जी ने भी अपने विचार व्यक्त किए और कहा मेरी जब जहां जरूरत होगी मै सदैव सरगुजा सिने आर्ट एशोसिएशन के साथ खड़ा हूं। ” सरगुजा रंगमंच ” को लेकर हम सभी उत्साहित हैं और सभी कलाकार मन लगाकर पूरी शिद्दत से इस कारवां को आगे बढ़ाएंगे। आपने सभी कलाकारों को एकजुट होने की अपील की।
इसी कड़ी में सभी ने बारी बारी से अपनी बात रखी। इस बैठक के तीन महत्वपूर्ण बिंदू थे जिसमें सबकी सहमति व सुझाव लिए गये। जिसमेंपहला था कि सरगुजा सिने आर्ट एशोसिएशन के बैनर तले सरगुजा संभाग के सभी विधाओं के कलाकारों द्वारा जो अब तक उत्कृष्ट कार्य किए गये हैं उन्हे सम्मान देने हेतु “सरगुजा सिने एवार्ड सम्मेलन” का आयोजन करना है। इसकी तैयारी। तथा दूसरा बिंदू था सरगुजा सिने आर्ट एशोसिएशन के प्रमुख पदाधिकारियों का गठन तथा तीसरा बिंदू था सरगुजा रंगमंच की तैयारी । सभी ने इन सभी बिंदुओं पर क्रमवार अपने अपने विचार रखे । तथा सबके सर्वसम्मति से सरगुजा सिने आर्ट एशोसिएशन का अध्यक्ष श्री बुद्धम श्याम जी को एवं सचिव श्री आनंद गुप्ता जी को बनाया गया। एवं सरगुजा सिने आर्ट एशोसिएशन का संरक्षक श्री लक्ष्मी प्रकाश जयसवाल जी , श्री रंजीत सारथी जी , सुश्री मीना वर्मा , एवं श्री कृष्णानंद तिवारी को बनाया गया साथ ही विधिक सलाहकार की जिम्मेदारी श्री सुशील शुक्ला जी को सर्वसम्मति से दी गयी। सभी नियुक्त किए गये पदाधिकारियों ने सरगुजा के कला संस्कृति को साथ ही सरगुजा रंगमंच को आगे बढ़ाने के लिए संकल्प लिया तथा अपनी सहमति दी । इस कार्यक्रम का शानदार संचालन श्री आनंद गुप्ता जी ने किया जो मदारी आर्ट के संचालक हैं तथा कला के क्षेत्र अग्रणी भूमिका निभाते आए हैं।
इस कार्यक्रम के माध्यम से सभी कलाकारों को सरगुजा सिने आर्ट एशोसिएशन से जुड़ने की अपील भी की गयी। यह संगठन सभी कलाकारों के हित में काम करेंगी । बहुत जल्द ही अलग अलग जिलों में जाकर इस एशोसिएशन का बैठक लेकर जिला इकाई का भी गठन किया जाएगा। कार्यक्रम के अंत में सरगुजा सिने आर्ट एशोसिएशन के संरक्षक आदरणीय श्री लक्ष्मी प्रकाश जयसवाल जी ने सभी का आभार व्यक्त किया और सभी कलाकारों को जुड़ने की अपील की। और कहा बहुत जल्द रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। आप सबकी एकता ही हम सबकी ताकत है। हमारे सरगुजा सिने आर्ट के अध्यक्ष श्री बुद्धम श्याम जी के माध्यम से आगामी बैठक में एशोसिएशन के कार्यकारिणी का गठन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को ढेरों शुभकामनाए। आशा है आप सभी अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन पूरी निष्ठा से करेंगे। इस तरह आपने सरगुजा सिने आर्ट एशोसिएशन की जिम्मेदारी मुझे दी है। मै भी हर संभव जिम्मेदारी निभाऊंगा। अंत में आपने सभी कलाकारों का धन्यवाद देते हुए कहा आप सभी स्नेह मिलन समारोह को सफल बनाए उसके आप सभी का हृदय से आभार।
इस स्नेह मिलन कार्यक्रम में नगर के सभी कलाकार , रंगकर्मी , गायक , लेखक व बुद्धिजीवी, गणमान्य लोग उपस्थित रहे। जिनमें प्रमुखत:श्री लक्ष्मी प्रकाश जयसवाल जी, श्री रंजीत सारथी जी , बुद्धम श्याम जी, दिनेश केहरी जी , श्री कृष्णानंद तिवारी जी, श्रीआनंद कुमार गुप्ता जी, सुश्री मीना वर्मा जी, श्री मती माधुरी जयसवाल जी, श्री मती अर्चना पाठक जी, श्री देवेश बेहरा जी ,प्रीती विश्वास जी , मनीषा सिन्हा जी, माधुरी सिंह जी, कुन्नी लाल जी, श्री जीवन सिंह जी, श्री राम मनोज जी, श्री वेद प्रकाश गुप्ता जी, अमित साहू जी, जितेंद्र बिंदू जी, राजेश कुमार सिन्हा जी , श्री जयेश वर्मा जी, राहुल पांडे जी, सितेंद्र के. साहू जी, राजेश रजक जी, दीपक कुमार गुप्ता जी, स्वप्निल जयसवाल जी, उत्कर्ष श्रीवास्तव जी, श्री प्रणव चक्रवर्ती जी , जशपाल सिंह जी, श्री सुशील शुक्ला जी , श्रीश विश्वकर्मा जी , रूपेश दूबे जी, एवं अन्य कलाकार साथी उपस्थित रहे। आप सभी के सहयोग से यह कार्यक्रम सफल हुआ। इसके लिए आप सभी धन्यवाद के पात्र हैं। आशा करते हैं सरगुजा सिने आर्ट एशोसिएशन परिवार को आप सभी का इसी तरह सहयोग व मार्गदर्शन समय समर पर मिलता रहेगा।