Friday, August 29, 2025
Homeभारतकुदरगढ़ देवी धाम में चैत्र नवरात्र की तैयारी को लेकर सर्व आदिवासी...

कुदरगढ़ देवी धाम में चैत्र नवरात्र की तैयारी को लेकर सर्व आदिवासी समाज,गोंड समाज का बैठक हुआ सम्पन्न

 विजय सिंह मरपच्ची/सुरजपुर ओडगी: कुदरगढ़ विगत 5 अप्रैल 2024 को सर्व आदिवासी समाज सूरजपुर के तत्वाधान में प्रदेश उपाध्यक्ष रामकुमार बंछोर जी के अध्यक्षता में कुदरगढ़ देवी धाम में चैत्र नवरात्रि की तैयारी के लिए बैठक किया गया। बैठक में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी चैत्र नवरात्रि में आदिवासी समाज व गोंड समाज के द्वारा निःशुल्क भोजन व्यवस्था, निःशुल्क पानी,नाश्ता,गुड़ चना श्रद्धालुओं को वितरण करने का निर्णय लिया गया है।

कुदरगढ़ देवी धाम छत्तीसगढ़ के प्रमुख देव स्थल में से एक है जंहा कुदरगढ़ी दाई के दर्शन के लिए चैत्र नवरात्र में लाखों की संख्या में श्रद्धालु अपनी मनोकामना लेकर पहुँचते है। मनोकामना पूर्ण होने पर श्रद्धालुओं के द्वारा बकरा भेंट कर दाई का आभार व्यक्त करते है।प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी बैगा समिति,सर्व आदिवासी समाज, गोंड समाज के द्वारा निःशुल्क भोजन, नाश्ता पानी का व्यवस्था करने का निर्णय लिया गया है। जंहा सदियों से पारंपरिक आदिवासी चेरवा बैगाओं के माध्यम से दाई का सेवा अर्जी विनती किया जा रहा है।।

कुदरगढ़ ट्रष्ट के द्वारा अतिरिक्त शुल्क लेकर स्पेशल दर्शन कराने का निर्णय लिया गया है उसका बैगा समिति और सर्व आदिवासी समाज सूरजपुर ने इसका घोर विरोध करता है यह निर्णय श्रद्धालुओं के साथ भेद भाव करने जैसा निर्णय है सूरजपुर कलेक्टर को ज्ञापन देकर सर्व आदिवासी समाज इसका विरोध करेगा।बैठक में प्रमुख रूप से रामकुमार बंछोर जी प्रदेश उपाध्यक्ष,विजय सिंह मरपच्ची जिला अध्यक्ष गोंड महासभा सूरजपुर, राजा क्षितिज उइके जिला अध्यक्ष युवा प्रभाग,बृजमोहन पोया, कृष्ण प्रताप चेरवा, त्रिभुवन सिंह टेकाम, विद्यासागर, विनय पावले, सत्यनारायण सिंह,नरेंद्र सिंह आर्मो, नरेंद्र सिंह उरेती,विमला मराबी,सुरेश उइके,लखन सिंह, इंद्रपाल सिंह, धर्मजीत सिंह पोया,जेठू सिंह पोया, संदीप कुशवाहा, प्रदीप सिंह शामिल रहे।।

RELATED ARTICLES

विज्ञापन

- Advertisment -

देश

Recent Comments