Monday, August 25, 2025
Homeभारतवायुसेना प्रमुख एयरचीफ वी आर चौधरी ने डिफेंस सर्विसेज स्टॉफ कॉलेज का...

वायुसेना प्रमुख एयरचीफ वी आर चौधरी ने डिफेंस सर्विसेज स्टॉफ कॉलेज का किया दौरा

नई दिल्ली:  कल वायुसेना प्रमुख एयरचीफ मार्शल वी आर चौधरी ने डिफेंस सर्विसेज स्टॉफ कॉलेज, वेलिंगटन का एक महत्वपूर्ण दौरा किया। इस दौरे में उन्होंने 79वें स्टाफ कोर्स की तैयारी कर रहे भारतीय सशस्त्र बलों और मित्र देशों के छात्र अधिकारियों को संबोधित किया। वायुसेना प्रमुख ने अपने संबोधन में भारतीय वायुसेना के सामने आनेवाली चुनौतियों, इसकी क्षमता विकास योजना और इसकी संयुक्तता के बारे में बताया।

उन्होंने भारतीय वायुसेना को एक आधुनिक और भविष्य के लिए तैयार एयरोस्पेस फोर्स में बदलने के बारे में बहुत अच्‍छी तरह से व्‍याख्‍या की। वायुसेना प्रमुख ने भारतीय वायुसेना के सिद्धांत में बताए गए विजन को दोहराया जिसमें निर्णायक एयरो स्पेस शक्ति प्रदान करने के लिए एक चुस्त और नई परिस्थितियों से परिचित होकर उसके अनुरूप अपने को ढालने वाली वायुसेना की परिकल्पना की गई है। वायुसेना प्रमुख के संबोधन में संघर्षरत क्षेत्रों से भारतीय प्रवासियों को सुरक्षित निकालने के काम और आपदा राहत कार्यों के दौरान भारतीय वायुसेना द्वारा निभाई गई प्रमुख भूमिका को उजागर किया गया।

इसके साथ ही वायुसेना प्रमुखों की चल रही प्रशिक्षण गतिविधियों और डीएसएससी में संयुक्तता के लिए दिए जा रहे प्रोत्साहन के बारे में भी जानकारी दी गई, जिसकी खूब प्रशंसा की गई। यह दौरा भारतीय वायुसेना के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है जो उसकी तैयारी और योजनाओं को सुनिश्चित करने की दिशा में बढ़ता कदम है।

RELATED ARTICLES

विज्ञापन

- Advertisment -

देश

Recent Comments