Friday, January 10, 2025
Homeछत्तीसगढ़सभी सहायक रिटर्निंग ऑफिसर को संवेदनशील मतदान केन्द्रों का निरीक्षण करने के...

सभी सहायक रिटर्निंग ऑफिसर को संवेदनशील मतदान केन्द्रों का निरीक्षण करने के दिए निर्देश

राजनांदगांव: कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संजय अग्रवाल ने लोकसभा निर्वाचन 2024 के निर्वाचन कार्य के सुचारू संपादन हेतु कलेक्टोरेट सभाकक्ष में सहायक रिटर्निंग अधिकारी एवं अन्य अधिकारियों की बैठक ली। कलेक्टर ने कहा कि लोकसभा निर्वाचन के लिए सभी अधिकारी भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों एवं नियमों की अच्छी जानकारी रखेंगे। उन्होंने कहा कि कार्य के दौरान सभी अधिकारियों में अच्छा समन्वय होना चाहिए। लोकसभा निर्वाचन के लिए टीम वर्क में अच्छा कार्य करना है। इसके लिए सभी आपसी समन्वय, सहयोग एवं प्रतिबद्धता के साथ कार्य करेंगे तथा प्रासंगिक एवं अद्यतन जानकारी से लैस रहेंगे। उन्होंने आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन होने पर संबंधितों को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। सभी सहायक रिटर्निंग अधिकारी एवं अन्य नोडल अधिकारी सक्रियतापूर्वक कार्य करेंगे। निर्वाचन के दौरान वीवीआईपी दौरे, अनुमति, सभा, जूलूस, रैली, हेलीकॉप्टर के लिए अनुमति जैसे अन्य कार्य के साथ ही समन्वय करते हुए उडऩदस्ता दल, वीडियो अवलोकन दल, व्यय अनुवीक्षण दल, अनुमति एवं आदेश के कार्य समानांतर होते रहेंगे। कलेक्टर ने कहा कि प्रशिक्षण के कार्य तेज गति से होते रहें। मतदान दलों को प्रशिक्षण के दौरान नियुक्ति आदेश एवं अन्य दस्तावेज प्रदान करें। ईटीबीपीएस एवं डाक मतपत्र के लिए जिनकी ड्यूटी लगाई है, वे एक-दूसरे से जुड़े रहे एवं जानकारी लेते रहें। 

    कलेक्टर श्री अग्रवाल ने कहा कि सभी मतदान केन्द्रों में छांव, पेयजल, प्रकाश, साफ-सफाई एवं अन्य बुनियादी सुविधाएं होनी चाहिए। सभी सहायक रिटर्निंग ऑफिसर संवेदनशील मतदान केन्द्रों का निरीक्षण कर लें। मतदान दल में जिनकी ड्यूटी लगी है, उनकों निर्वाचन कर्तव्य प्रमाण पत्र प्रदान करने के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि सेक्टर ऑफिसर रिजर्व में ड्यूटी लगे कर्मचारियों को तेज गति से मतदान कराने के लिए कार्य लें। ऐसे मतदान केन्द्र जहां बाऊण्ड्रीवाल नहीं है, वहां बांस-बल्ली से बेरिकेटिंग कराएं। गर्मी के मौसम को ध्यान में रखते हुए शाम के समय मतदान करने वाले लोगों की संख्या अचानक बढ़ सकती है, इसको ध्यान में रखते हुए आवश्यक व्यवस्था करने के निर्देश दिए। नगर निगम आयुक्त को मतदान केन्द्रों में साफ-सफाई, पेयजल एवं अन्य व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। निर्वाचन कार्य के लिए लगने वाली आवश्यक सामग्री का निरीक्षण करने तथा लिस्टिंग करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मतदान दलों की रवानगी के लिए वाहन प्रभारी, वाहन चालक के नंबर तथा रूट चार्ट के संबंध में आवश्यक समन्वय एवं आवश्यक व्यवस्था होनी चाहिए। उन्होंने सामान्य पे्रक्षक, व्यय पे्रक्षक, सी-विजिल, एमसीएमसी, ईवीएम-वीवीपेट निर्वाचन प्रशिक्षण कार्य, फार्म प्रिंटिंग सहित अन्य कार्यों की जानकारी ली। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ सुश्री सुरूचि सिंह, अपर कलेक्टर श्री सीएल मारकण्डेय, अपर कलेक्टर श्रीमती इंदिरा नवीन प्रताप सिंह तोमर, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री खेमलाल वर्मा, एसडीएम राजनांदगांव श्री अतुल विश्वकर्मा, एसडीएम डोंगरगढ़ श्री उमेश पटेल, एसडीएम डोंगरगांव श्री मनोज मरकाम सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

विज्ञापन

- Advertisment -

देश

Recent Comments

MarcusTweli on Home
WilliamCen on Home
WileyCruri on Home
Williamincal on Home
JasonGef on Home
Roberthef on Home
RussellPrell on Home
Tommykap on Home
DavidMiz on Home
SonyaKag on Home