Sunday, August 3, 2025
Homeभारतआदिवासी ध्रुव गोंड समाज का वार्षिक अधिवेशन भिलाई सर्कल में सम्पन्न

आदिवासी ध्रुव गोंड समाज का वार्षिक अधिवेशन भिलाई सर्कल में सम्पन्न

भुनेश्वर कोर्राम गरियाबंद : कल 16 मार्च 2024 को आदिवासी ध्रुव गोंड समाज ने भिलाई सर्कल के 12 गांवों में आयोजित वार्षिक अधिवेशन में समाज ने महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की। इस अधिवेशन में सामाजिक चर्चा, शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और समाज के नियमों पर विचार विमर्श किया गया।

समाज के नेतृत्व ने यह निर्णय लिया कि दूसरे धर्मों को मानने वाले लोगों पर कार्रवाई की जाएगी, ताकि समाज में समरसता और एकता बनी रहे। इसके साथ ही युवाओं को सामाजिक मीटिंग और गतिविधियों में निरंतर भागीदारी के लिए आदेश दिया गया है। इस अधिवेशन में मुख्य अतिथि रहे तिरुमाल नरसिंह मरकाम ने समाज की उन्नति के लिए अपने विचार साझा किए। समाज के कार्यकर्ताओं ने इस मौके पर अपनी रूढ़ी परंपराओं और पारंपरिक जीवन को बनाए रखने का संकल्प लिया।

इस अधिवेशन में गोंडी भुमका अर्जुन सिंह नेताम, पुरुषोत्तम नेताम, सुरेश कुमार मरकाम, और भुनेश्वर कोर्राम ने समाज में सामाजिक प्रक्रिया को बढ़ाने के लिए संकल्प लिया। अधिवेशन में भाग लेने वाले लोगों ने यह सुनिश्चित किया कि समाज में समरसता और उन्नति के लिए साझेदारी और समर्थन जारी रहेगा।

इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे अध्यक्ष तेजराम नेताम, युवा प्रभाग अध्यक्ष शंकर सिंह मराई, संरक्षक भिलाई सर्कल अंजोर सिंह कुंजाम, उपाध्यक्ष त्रिभुवन पड़ोती कोषाध्यक्ष खेमराज मरकाम एवं मंच कासंचालक सुकचंद मरकाम ने किया । इस कार्यक्रम का शुरवात गोंडी भुमका अर्जुन सिंह नेताम, पुरुषोत्तम नेताम, सुरेश कुमार मरकाम, भुनेश्वर कोर्राम ने गोंडियन रीति रिवाज के साथ गोंगो किया । यह कार्यक्रम गोंडवाना परिक्षेत्र, भिलाई सर्कल में किया गया था ।

इस कार्यक्रम का आयोजक आदिवासी ध्रुव गोंड समाज, जिला गरियाबंद ने किया जिसमे मुख्य अतिथिगण, तिरुमाल नरसिंह मरकाम, तिरुमाल भोला मरकाम, तिरुमाल अशोक ध्रुव, तिरुमाल लाल सिंह मराई, तिरुमाल अंजोर सिंह थे ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

विज्ञापन

- Advertisment -

देश

Recent Comments