Wednesday, August 27, 2025
Homeभारतआदिवासियों के खिलाफ हो रहे कार्यवाही के विरोध में चल रहे धरना...

आदिवासियों के खिलाफ हो रहे कार्यवाही के विरोध में चल रहे धरना प्रदर्शन को किया गया स्थगित

 भुनेश्वर कोर्राम/ गरियाबंध छत्तीसगढ़ : विगत 9 मार्च से चल रहे धरने को अब फिलहाल स्थगित कर दिया गया है, जिसमें उदन्ती सीतानदी टाईगर रिजर्व के उप निदेशक की ओर से आदिवासियों पर हो रहे कार्यवाही के खिलाफ विरोध प्रदर्शन चल रहा था। आपको बता दे की गोंगपा जिला अध्यक्ष टीकम नागवंशी के नेतृत्व में आदिवासी महिला और पुरुष नगर के गांधी मैदान में धरने पर बैठे थे। धरना स्थगित होने के बाद उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनावों के बाद वे रायपुर में घेराव करेंगे ताकि उनकी मांगों का समर्थन मिल सके। इसके पूर्व गोंगपा द्वारा महामहिम राष्ट्रपति भारत सरकार के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा गया था।

धरने के दौरान उन्होंने यह दावा किया है कि उदन्ती सीतानदी टाईगर रिजर्व के उप निदेशक एवं वन अमले के द्वारा आदिवासियों पर मारपीट की जा रही है और अभ्यारण क्षेत्र में बसे गांवों को उजाड़ने की कोशिश की जा रही है। यह विरोध प्रदर्शन विगत 9 मार्च से चल रहा था जो अब स्थगित हो गया है।

यह आंदोलन को बड़ी संख्या में आदिवासियों द्वारा किए जा रहे प्रदर्शन का हिस्सा था जो उनके हक की रक्षा करने के लिए किया गया था। 

RELATED ARTICLES

विज्ञापन

- Advertisment -

देश

Recent Comments