Tuesday, August 26, 2025
Homeभारतराहुल गांधी ने कहा: तानाशाही से लोकतंत्र को बदलने के विरुद्ध हमेशा...

राहुल गांधी ने कहा: तानाशाही से लोकतंत्र को बदलने के विरुद्ध हमेशा लड़ते रहेगें

नई दिल्ली: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को संकीर्ण तानाशाही करने का आरोप लगाते हुए कहा है कि भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अंतिम लक्ष्य बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर के संविधान को खत्म करना है। उन्होंने ट्विटर पर कहा, “भाजपा सांसद का बयान कि उन्हें 400 सीट संविधान बदलने के लिए चाहिए, नरेंद्र मोदी और उनके ‘संघ परिवार’ के छिपे हुए मंसूबों का सार्वजनिक ऐलान है। श्री मोदी और भाजपा का अंतिम लक्ष्य बाबा साहेब के संविधान को खत्म करना है।”

गांधी ने आगे कहा, “हम आज़ादी के नायकों के सपनों के साथ ये षड्यंत्र सफल नहीं होने देंगे और अंतिम सांस तक संविधान से मिले लोकतांत्रिक अधिकारों की लड़ाई लड़ते रहेंगे। संविधान का हर सिपाही, विशेष रूप से दलित, आदिवासी, पिछड़े और अल्पसंख्यक जागें, अपनी आवाज़ उठाएं।” गांधी ने भाजपा को लक्ष्य बताया, “समाज को बांटना, मीडिया को गुलाम बनाना, अभिव्यक्ति की आजादी पर पहरा और स्वतंत्र संस्थाओं को पंगु बनाकर विपक्ष को मिटाने की साजिश से वो भारत के महान लोकतंत्र को संकीर्ण तानाशाही में बदलना चाहते हैं।”

इस पर उन्होंने कहा, “हमें इन मंसूबों को कभी पूरा नहीं होने देने चाहिए। कांग्रेस इसके खिलाफ लड़ाई लड़ती रहेगी और अंतिम सांस तक संविधान से मिले लोकतांत्रिक अधिकारों की लड़ाई लड़ते रहेंगे।”

RELATED ARTICLES

विज्ञापन

- Advertisment -

देश

Recent Comments