महाराष्ट्र करसाड :- दिनांक 3/10/2022 से 5/10/2022 तक थान वार्ड नंबर 5 खुशी देव कारखाने के पीछे नई पानी की टंकी सप्तरंगी ध्वज के पास बुटीबोरी में कोयतोड़ गोंडवाना महासभा एंव गोंडी आदिवासी विकास जागृति समिति व्दारा रावण गोंगों का कार्यक्रम आयोजित किया गया था ।
इस कार्यक्रम में भुमका ताराचंद जी घोड़ा बाबा मरस्कोल्हे इनके साथ नितेश दादा अतराम, तिरु. बादल परतेकी, निषीथसिंह गेडाम ने मिलकर कार्यक्रम का आयोजन किया था । कार्यक्रम का संचालन अध्यक्ष हरीश जी ने किया साथ ही गोंडवाना गणतंत्र पार्टी महाराष्ट्र के प्रदेश अध्यक्ष दशरथ मडावी ,देव राव भलावी एमपी और मंगला ताई उइके राष्ट्रीय अध्यक्ष मातृशक्ति प्रकोष्ठ कोया पुनेम गोंडवाना महासभा भारत के साथ अनेकों पदाधिकारी उपस्थित थे ।