Sunday, August 24, 2025
Homeरीति-रिवाजआडंबर विहीन,समय की बचत,फिजूल खर्ची रोकने गोंड समाज का सामूहिक सामाजिक विवाह...

आडंबर विहीन,समय की बचत,फिजूल खर्ची रोकने गोंड समाज का सामूहिक सामाजिक विवाह पूरे देश के लिए मॉडल–आर एन ध्रुव

आर एन ध्रुव धमतरी: गोंड समाज गातापर चक द्वारा सामूहिक सामाजिक विवाह का आयोजन विधायक श्री संदीप साहू के मुख्य आतिथ्य, अनुसूचित जनजाति शासकीय सेवक विकास संघ के प्रदेश अध्यक्ष आर एन ध्रुव, जनपद अध्यक्ष श्री खिलेंद्र वर्मा, श्री गणेश शंकर जायसवाल,श्री रोहित साहू,श्री शिव फेकर,सरपंच श्रीमती जानकी ध्रुव, श्रीमती रूखमणी ध्रुव के विशेष आतिथ्य में संपन्न हुआ।

कार्यक्रम में गोंड समाज के चार जोड़े परिणय सूत्र में बंधे। मुख्य अतिथि श्री साहू जी ने कहा कि गोंड समाज सहज, सरल सबके प्रति सहयोग भावना रखने वाला समाज है। नव दंपतियों को हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए कहा कि समाज द्वारा किया जा रहा है,सामूहिक विवाह अन्य समाज के लिए अनुकरणीय है। श्री आर एन ध्रुव ने कहा कि निरंतर इस तरह के रचनात्मक कार्य कर समाज के करोड़ों रुपए बचाकर, समाज के कई लोगों के जमीन बिकने से बचा लिए। दहेज जैसे कुरीति से कोसों दूर , आडंबर विहीन,समय की बचत,फिजूल खर्ची को रोकने गोंड समाज का सामूहिक सामाजिक विवाह पूरे देश के लिए एक मॉडल है।

कार्यक्रम का संचालन अध्यक्ष राम ध्रुव एवं श्याम ध्रुव द्वारा किया गया। इस अवसर पर चतुर सिंह नेताम, मेघनाथ यादव, भुनेश्वरी चौबे, राजेश मरकाम, रामकुमार मंडावी, मोहन ध्रुव, ध्वजा ध्रुव, तिलक ध्रुव, गिरवर ध्रुव, ईश्वरी ध्रुव, लखन ध्रुव, इतवारी ध्रुव, तिलक ध्रुव, रामायण मंडावी, गणपत ध्रुव,शिवप्रसाद द्विवेदी सहित बड़ी संख्या में समाजिकजन उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

विज्ञापन

- Advertisment -

देश

Recent Comments