जगदलपुर: सर्व आदिवासी समाज ने मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय और शिक्षा मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल के नाम पर बस्तर तहसील में नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा। जिसमें बस्तर संभाग के प्राथमिक शालाओं में मातृभाषा के शिक्षको की नियुक्ति करने की मांग की है । साथ ही छ.ग. शासन स्कूल शिक्षा सेवा भर्ती सह-पदोन्नति नियम-2019 मे संसोधन एवं शिथलीकरण की करते हैं ।

सर्व आदिवासी समाज युवा प्रभाग अध्यक्ष लखेश्वर कश्यप ने कहा कि भारत के संविधान के अनुच्छेद 350 (क) के तहत प्राथमिक स्तर पर मातृभाषा में शिक्षा सुविधाएँ व्यवस्था प्रदान करती है। तथा शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 की धारा 29 (2-च) के तहत शिक्षा का माध्यम विद्यार्थीयों की मातृभाषा मे होगा वर्णित है, और राष्ट्रीय शिक्षा निति-2020 में स्पष्ट लेख है कि, विद्यार्थीयों की घर की भाषा, स्थानीय भाषा, मातृभाषा मे प्राथमिक शिक्षा प्रदान किये जाने की बात कही है। बस्तर संभाग के अन्तर्गत प्राथमिक शालाओं मे विद्यार्थीयों के मातृभाषा के शिक्षक भर्ती/नियुक्ति करने की व्यवस्था नही है ।