Baikunthpur Korea: शासकीय नवीन कन्या महाविद्यालय बैकुण्ठपुर में विगत 2 मार्च 2024 को महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. रंजना नीलिमा कच्छप के नेतृत्व में वार्षिकोत्सव 2023-24 का आयोजन किया गया। इस उत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में स्थानीय विधायक भईयालाल राजवाड़े, अतिविशिष्ट अतिथि के रूप में भाजपा जिलाध्यक्ष कृष्ण बिहारी जायसवाल और कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही नगर पालिका परिषद बैकुण्ठपुर की अध्यक्ष श्रीमती नविता शिवहरे शामिल थे। जनपद पंचायत बैकुण्ठपुर की अध्यक्ष श्रीमती सौभाग्यवती सिंह खुसरो और पार्षद श्रीमती ममता गोयल व प्रशांत राजवाड़े भी उपस्थित थे।
मुख्य अतिथि ने कहा कि महाविद्यालय को मिलेंगे 15 कम्प्यूटर और 10 हारमोनियम एवं 10 तबला के इन्स्ट्रुमेंट्स
मुख्य अतिथि भईयालाल राजवाड़े ने वार्षिकोत्सव समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि महाविद्यालय को संगीत और तकनीकी शिक्षा के लिए 15 कम्प्यूटर, 10 हारमोनियम, और 10 तबला के इन्स्ट्रुमेंट्स मिलेंगे। उन्होंने इसके अलावा महाविद्यालय में स्नातकोत्तर स्तर पर प्रारंभ हुए नवीन कक्षाओं के लिए 10 अतिरिक्त कमरे भी देने की घोषणा की।
छात्राओं की उत्कृष्टता को किया गया सम्मानित
महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. रंजना नीलिमा कच्छप ने वार्षिक प्रतिवेदन में बताया कि इस सत्र में 1042 छात्राएं महाविद्यालय में अध्ययनरत हैं। इस दौरान उन्होंने उत्कृष्ट कार्य करने वाली छात्राओं को सम्मानित एवं पुरस्कृत करने तथा उन्हें पूरे जोश के साथ पढ़ाई कर विश्वविद्यालय के अंक तालिका में अपना नाम दर्ज कराने की बात कही है ।
महाविद्यालय के सांस्कृतिक समारोह में छात्र छात्राओं को मिले पुरस्कार
महाविद्यालय में एक सांस्कृतिक समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न राजस्थानी, पंजाबी, कश्मीरी, नागपुरी, छत्तीसगढ़ी संस्कृतियों से संबंधित कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। छात्राएं ने इस समारोह में निबंध, भाषण, रंगोली, पोस्टर, स्टेज सज्जा, मेहंदी, खेल-कूद, नारा लेखन, स्वीप संबंधी प्रतियोगिताओं में भाग लिया। इस समारोह में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली छात्राओं को 80 मेडल, 370 मोमेन्टो, और 450 प्रमाण पत्रों के रूप में पुरस्कारों से सम्मानित किया गया। समारोह में उपस्थित अतिथियों, छात्राओं, अभिभावकों और स्टाफ का भी मन मोह लिया।
छात्राओं ने अपनी सांस्कृतिक विविधता को साझा किया और समारोह को एक रंगीन और यादगार आयोजन बनाया। छात्राओं को इस प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन करने के लिए प्रोत्साहित किया गया है ताकि वे अपनी संस्कृति को बढ़ावा दें और समृद्धि में योगदान करें।