कवर्धा/ कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे ने आज जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित जनदर्शन कार्यक्रम में जिले के विभिन्न गांवो से पहुंचे नागरिकों, आमजनों से मुलाकात किया। उन्होंने मुलाकात कर उनकी मांगो एवं समस्याओं और शिकायत संबंधी आवेदनों का निराकरण करने संबंधित विभाग के अधिकारियों को त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
कल जनदर्शन में कवर्धा विकासखंड के ग्राम थूवाडीह निवासियों ने ग्राम थूवाडीह में खेत में आने जाने के रास्ते में अतिक्रमण को हटाने और रास्ता दिलाने के लिए आवेदन दिया। कलेक्टर ने संबंधित तहसीलदार को जांच कर अतिक्रमण को हटाते हुए त्वरित निराकरण करने के लिए निर्देशित किया। तहसील रेंगाखार के ग्राम अगरी निवासी श्री समल सिंह गोड ने इक्कीस वर्षों से रह रहे भूमि पर अन्य व्यक्ति द्वारा पट्टा बनाने के संबंध में शिकायत की। कलेक्टर ने मामले को संज्ञान में लेते हुए तहसीलदार को जांच कर त्वरित निराकरण कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। ग्राम बरहट्टी निवासी श्रीमती मिलाबाई ने मकान का पट्टा, ग्राम लालपुर खुर्द निवासी श्री माधोराम साहू ने भूमि के संबंध में आवेदन दिया। कलेक्टर ने संबंधित तहसीलदार को जांच कर त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए। इसी प्रकार जनदर्शन में प्राप्त आवेदनों पर कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे ने गंभीरतापूर्वक सभी आवेदनों पर शीघ्र कार्यवाही करने के लिए ग्रामीणों को भरोसा दिलाया। जनदर्शन में डिप्टी कलेक्टर श्रीमती लेखा अजगल्ले उपस्थित थी।