M.P. केवलारी :- दुर्गा उत्सव कार्यक्रम में राजा रावण की पुतला दहन किया जाता है । जो कि जनजातीय समुदाय का पुरखा है , और महाराजा रावण का दुर्गा उत्सव से कोई संम्बध भी नही है । फिर भी बार – बार पुतला दहन किया जाता है । जिससे जनजातीय समुदाय के स्वभिमान को ठेस पहुँचता है । केवलारी क्षेत्र जनजातीयों का कहना है कि हमलोग किसी भी प्रकार का विवाद नही चाहते है । क्योकि जनजातीय समाज अपना पुरखा दहन से आक्रोशित हो सकते है । इलिलिए अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) केवलारी को पहले से सतर्क रहने हेतु सौंपा गया है ।

