गौरेला-पेंड्रा-मरवाही/ अपर कलेक्टर श्रीमती नम्रता आनंद डोंगरे ने आज कलेक्ट्रेट के अरपा सभा कक्ष में साप्ताहिक समय सीमा की बैठक ली। उन्होंने जन शिकायतों, जन समस्याओं, मागों आदि के निराकरण की विभागवार समीक्षा की और जिला अधिकारियों को कलेक्टर कार्यालय, पीएमओ पोर्टल, मुख्यमंत्री जन चौपाल एवं मुख्यमंत्री जन शिकायतों की जांच करने और त्वरित गति से उनका निराकरण करने के निर्देश दिए। समीक्षा के दौरान विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत प्राप्त आवेदनों के निराकरण में प्रगति लाने, राशनकार्डो का नवीनीकरण, स्वामित्व योजना में प्रगति लाने, समाज कल्याण विभाग की योजना के तहत मोटराइज्ड टाई साइकिल और शादी हेतु सहायता राशि दिलाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए गए।
अपर कलेक्टर ने समीक्षा के दौरान क्षतिपूर्ति राशि, जीपीएफ राशि, अतिक्रमण हटाने, रिकॉर्ड दुरुस्त करने, राजस्व वसूली, डीएमएफ अंतर्गत निरस्त कार्यो की राशि वापस करने, ग्राम पकरिया एवं पिपरखुटी के बसाहटों में सोलर ऊर्जा से विद्युतीकरण, श्रम विभाग के छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मण्डल के योजनाओं के क्रियान्वयन सहित विभिन्न प्रकरणों का निराकरण अगले समय सीमा की बैठक के पूर्व करने निर्देश संबंधित विभागों को दिए। बैठक में एसडीएम मरवाही श्री दिलेराम डाहिरे एवं पेंड्रारोड श्री अमित बेक, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास डॉ. ललित शुक्ला, जिला शिक्षा अधिकारी श्री जे के शास्त्री, कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण श्री डी के साहू, कार्यपालन अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी श्री आर के उरांव, कार्यपालन अभियंता जल संसाधन श्री संतोष कौशिक, जिला कोषालय अधिकारी श्री सुबीर भट्टाचार्य, उप पुलिस अधीक्षक श्रीमती मीरा अग्रवाल एवं, सभी जनपद सीईओ सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।