Tuesday, August 26, 2025
Homeछत्तीसगढ़गोंगपा के बढ़ते जनाधार से विचलित सत्तापक्ष के दबाव में हुई हैं...

गोंगपा के बढ़ते जनाधार से विचलित सत्तापक्ष के दबाव में हुई हैं फर्जी एफआईआर – जयनाथ सिंह केराम 

जीपीएम :- गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता जयनाथ सिंह केराम ने कहा है , कि जीपीएम जिला  प्रशासन सत्तापक्ष के दबाव में आकर मामूली झूमाझपटी को गंभीर प्रकृति का अपराधिक मामला के रूप में दर्ज कराया है । जिला कलेक्टर आम लोगों से मिलने से कतराती हैं और धनाढ्य और माफियाओं को संरक्षण देने का कार्य कर रही है । गौरेला पेन्ड्रा मरवाही के ग्रामीण क्षेत्रों में समस्याओं का अंबार लगा हुआ है , शासकीय निर्माण कार्यों में खुले आम भरार्शाही चल रहा है । आदिवासियों एवं अन्य पिछड़े वर्गों के जमीनों पर बलात् कब्जे किए जा रहे हैं और शासकीय भूमि पर फर्जी पट्टे के दम पर अवैध कब्जा हो रहा है । ऐसे में स्थानीय मूलनिवासियों द्वारा यदि लोकतांत्रिक तरीकों से आवाज उठाते हैं तो उन्हें सत्तापक्ष और माफियाओं के इशारों पर शासन – प्रशासन कुचलने का काम कर रहा है । सत्तापक्ष जब भी आम आदमी के आवाज से घबराता है , तो लोगों के ऊपर झूठे अपराधिक मामले दर्ज कराने का काम करता है । जिसे आम आदमी गरीब , मजदूर किसान सहित शोषित पीड़ित वर्ग शासन प्रशासन के अधिकारियों के सामने बेबस व लाचार हो जाते हैं । स्थानीय छत्तीसगढ़ियों को न्याय व अधिकार दिलाने के मामले में यह मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का नाकामी है । गोंडवाना गणतंत्र पार्टी देश के शोषित पीड़ित , मजदूर कृषकों एवं युवाओं के लिए संघर्षरत है और इन शोषित पीड़ित वर्गों को न्याय दिलाने के लिए काम करती है । गोंडवाना गणतंत्र पार्टी को उपरोक्त मामले में सक्षम न्यायालय पर न्याय हेतु विश्वास है ।
RELATED ARTICLES

विज्ञापन

- Advertisment -

देश

Recent Comments